Thursday, April 10, 2025
Light
Dark

अयोध्या कोतवाल मनोज शर्मा की बेहतर पुलिसिंग:-भोपाल से गायब युवक को 12 दिन बाद अयोध्या में ढूंढ़ निकाला..

अयोध्या।समाज में पुलिस को कानून और व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी दी जाती है, लेकिन जब पुलिसकर्मी अपनी जिम्मेदारी से आगे बढ़कर मानवीयता का परिचय देते हैं, तो समाज में उनकी छवि और भी सम्माननीय हो जाती है। अयोध्या कोतवाली के कोतवाल मनोज शर्मा का ऐसा ही एक सराहनीय कार्य सामने आया है, जिसमें उन्होंने 12 दिन पहले भोपाल से गायब हुए एक युवक को न केवल खोज निकाला बल्कि उसे उसकी पत्नी से मिलवाकर उनकी खुशी को दोगुना कर दिया।

भोपाल के बेतुल जिले की रहने वाली दीपमाला कुशवाहा का जीवन उस समय संकट में आ गया जब उसका पति बालमुकुल कुशवाहा 12 दिन पहले अचानक गायब हो गया। परिवार और दोस्तों ने उसे ढूंढ़ने का हरसंभव प्रयास किया, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला। इसी बीच, 12 दिन बाद एक समाचार दीपमाला के जीवन में नई रोशनी लेकर आया। अयोध्या कोतवाली के कोतवाल मनोज शर्मा ने अयोध्या के नयाघाट इलाके में स्थित एक होटल के पास बालमुकुल को खोज निकाला। अयोध्या कोतवाली के कोतवाल मनोज शर्मा ने दीपमाला को तुरंत इस बात की सूचना दी। उन्होंने दीपमाला को अयोध्या बुलाया ताकि वह अपने पति से मिल सके। अपनी ओर से उन्होंने न केवल सूचना देकर दीपमाला को राहत दी, बल्कि मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए पति-पत्नी की आर्थिक सहायता भी की। जब दीपमाला अपने पति बालमुकुल से मिली तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इतने दिनों के बाद अपने पति को देख उसे जीवन में फिर से आशा की किरण दिखाई दी। यह मुलाकात केवल एक परिवार के लिए नहीं बल्कि समाज के लिए भी एक संदेश थी कि पुलिसकर्मी न केवल कानून के रक्षक होते हैं बल्कि समाज के ऐसे सेवक भी होते हैं जो लोगों के दुख-दर्द को समझते हैं और जरूरत पड़ने पर हरसंभव मदद के लिए आगे आते हैं।

अयोध्या कोतवाल मनोज शर्मा का यह कार्य समाज के लिए एक मिसाल है कि पुलिस केवल अपराधियों को पकड़ने और कानून का पालन करवाने के लिए ही नहीं है, बल्कि वह समाज में शांति और सहयोग का भाव उत्पन्न करने में भी अहम भूमिका निभाती है। पुलिस विभाग में उनकी इस भूमिका के कारण समाज में उनके प्रति सम्मान बढ़ता है और लोगों का पुलिस पर भरोसा भी बढ़ता है। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि पुलिस विभाग में कई ऐसे पुलिसकर्मी हैं जो समाज सेवा के अपने कर्तव्यों को गंभीरता से निभाते हैं। अयोध्या कोतवाल का यह सराहनीय कार्य समाज में पुलिस के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देता है।

Ayodhaya police news

Ayodhya inspector Manoj Sharma