
पीड़ित ने सहादतगंज थाने में दी तहरीर,
लखनऊ।राजधानी के सहादतगंज थाना क्षेत्र के छावनी में बुजुर्ग पर 02 दबंगो ने जान से मारने की नियत से हमला कर दिया।पीड़ित मो हासिम के अनुसार उसका बेटा अपनी पुत्री को लेने अपने चचेरे भाई के यहां गया हुआ था।तभी दबंग मो फैज उर्फ राजा,मो० मसी,मो कुमैल ने धक्का देकर भद्दी भद्दी गालियां देते हुए पीड़ित समद को जान से मारने की नियत से हमला कर दिए।जिसमें पीड़ित समद को चोट भी आई है।इतना ही नही 2 3 दबंगो ने एक साथ मिलकर ईट से भी मारने का प्रयास किया।आवाज सुनकर इकट्ठा हुए लोगो ने बीच बचाव किया तो प्रार्थी व प्रार्थी के पुत्र की जान बच सकी ।घटना के बाद से दबंगो द्वारा दी गयी धमकी जान माल का खतरा बना हुआ है।फिलहाल पीड़ित ने घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र भी दिया है