Friday, April 11, 2025
Light
Dark

जुमे की नमाज व अग्निपथ पर उपद्रव रोकने के लिए यूपी पुलिस अलर्ट मोड पर,यूपी के इन जिलों में जारी है हाई अलर्ट

  • एक तरफ जुमे की नमाज, दूसरी तरफ अग्निपथ भर्ती को लेकर अलर्ट मोड पर यूपी पुलिस
  • लखनऊ के प्रमुख मस्जिदों के पास पुलिस ने नमाज के बाद होने वाले किसी भी उपद्रव को रोकने के लिए अर्द्धसैनिक बल तैनात
  • सुल्तानपुर जिले में बाइक से निकले डीआईजी डॉ विपिन कुमार मिश्र

लखनऊ/यूपी। UP में लगातार दो शुक्रवार जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल के कारण इस शुक्रवार पुलिस के आगे डबल टेंशन है। एक तरफ जुमे की नमाज के बाद उपद्रवियों को रोकना होगा तो दूसरी तरफ अग्निपथ योजना को लेकर शुरू हुए आंदोलन को संभालना होगा। पुलिस की पहले कोशिश जुमे की नमाज के बाद किसी तरह की कोई अशांति जैसी स्थिति न बने। इसके लिए गुरुवार सुबह से ही कोशिश शुरू कर दी गई है।ग्राउंड जीरो से दस्तक भारत न्यूज ने भी हकीकत दिखाने का प्रयास कर रहा है।इसी क्रम में मकबरा शाह पीर मोहम्मद व टीले वाली मस्जिद के पास भारी पुलिस बल तैनात है।शांति व्यवस्था कायम करने के लिए प्रशासन  नामाजदारो को गुलाब देकर शांतिप्रिय नमाज अदा करने की गुजारिश की जा रही है

पुलिस प्रशासन ने बवाल वाले जिलों के साथ ही अन्य जिलों में शांति कमेटी की बैठककर लोगों को जुमे की नमाज के बाद किसी तरह के विरोध प्रदर्शन से दूर रहने की अपील की है। इसके साथ ही मस्जिदों के इमामों से भी भीड़ इकट्ठा नहीं करने की अपील कराई जा रही है। पिछले जुमे को प्रयागराज और उससे पहले कानपुर में हिंसा हुई थी। इसके अलावा सहारनपुर, फिरोजाबाद, हाथरस, मुरादाबाद, अंबेडकर नगर आदि जिलों में पुलिस के साथ नमाजियों की झड़प हुई थी। पुलिस प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती कल जुमे की नमाज के बाद माहौल बिगड़ने से रोकना है। इसके लिए पुलिस और प्रशासन रणनीति बनाने में जुटा हुआ है। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस के साथ आरएएफ और पीएसी की भी तैनाती की गई है। ड्रोन के साथ ही इस बार हेलीकाफ्टर को भी तैयार रखा गया है।

  • बाइक से निगरानी करने निकले सुल्तानपुर डीआईजी/एसपी

सुल्तानपुर में अलर्ट घोषित होने पर सुरक्षा का जायजा लेने सुल्तानपुर.एसपी डॉ विपिन कुमार मिश्र मोटरसाइकिल से निकले। चौक घंटाघर,जामा मस्जिद,ईदगाह चौराहा समेत कई और संवेदनशील जगह का लिया जायजा।

  • मौलाना कल्बे जव्वाद ने की अपील

मौलाना कल्बे जव्वाद ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने जुमे की नमाज के बाद किसी तरह की नारेबाजी से परहेज करने को कहा है। वीडियो मैसेज में जव्वाद ने कहा कि नूपुर शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है। उन्हें कानून के हिसाब से सजा मिलेगी। नमाज के बाद लोग अपने-अपने घरों को लौट जाएं।

  • एडीजी बोले धर्मगुरुओं से हुई बात

यूपी के एडीजी कानून व्‍यवस्‍था प्रशांत कुमार ने भी शांति की अपील की है। कहा कि ‘कल की नमाज़ की व्यवस्था के लिए जनसंपर्क धर्मगुरुओं से किया गया है और उनका सहयोग भी प्राप्त हो रहा है। बरेली में भी एक प्रदर्शन प्रस्तावित था जिसकी तिथि आगे की गई है। वर्तमान में हमारी सभी धर्मगुरुओं और शांतिप्रिय लोगों के साथ बैठक हुई है। इस बार ऐसी व्यवस्था की गई है कि कोई भी समस्या ना हो। इस सबंध में सभी धर्मगुरुओं के द्वारा अपील भी जारी की गई है। साथ ही साथ जिन उपद्रवियों ने पहले अशांति फैलाई उनके खिलाफ निष्पक्षता तथा पारदर्शिता के साथ कार्रवाई हो रही है।

©दस्तक भारत न्यूज़