Wednesday, April 30, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में बिजली चोरी रोकने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी:- अवैध कनेक्शन धारकों के खिलाफ एक्शन…

  • कही पर ग्रामीण कर रहे विरोध तो कही पर भाजपा नेता बब्बन सिंह व भाजपा नेता अजादार हुसैन के तेवर करना पड़ रहा सामना।

सुल्तानपुर।बिजली महकमा पिछले पखवारे भर से विद्युत चोरी के खिलाफ अभियान चला रखा है।इस वृहद अभियान की कमान अधीक्षण अभियन्ता के नेतृत्व में जारी है।ताबड़तोड़ अभियान में अभी तक बिजली चोरी के 23 उपभक्ताओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।60 किलोवाट विद्युत चोरी पकड़ी गई है।

अधीक्षण अभियंता राकेश प्रसाद के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया।नारायणपुर में कई घरों में छापेमारी कर चेकिंग अभियान चलाया गया।इस दौरान भाजपा नेता गिरीश नारायण उर्फ बब्बन सिंह ने टीम के अफसरों को नसीहत दी।फिलहाल टीम पूरे गांव में चेकिंग किया। गांव ने रेड में लगभग 70 उपभोक्ताओं के परिसरों को चेक किया गया जिसमें 08 उपभोक्ताओं पर विद्युत चोरी का सम्बन्धित धाराओं में एफआईआर की कार्यवाही की गयी। इसके अतिरिक्त 13 उपभोक्ताओं की भार वृद्धि, 05 उपभोक्ताओं की रीडिंग बैलेंस पायी गयी। 20 कि०वा० की विद्युत चोरी पकड़ी गयी।

अभियान में गौरव तिवारी,अधिशाषी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम, आशीष सिंह तोमर, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत परीक्षण खण्ड, प्रशान्त गिरी,उपखण्ड अधिकारी,विद्युत वितरण उपखण्ड – प्रथम(टाउन), श्री कुमार विकल्प, उपखण्ड अधिकारी, विद्युत वितरण उपखण्ड केएनआई, विशाल श्रीवास्तव, उमेश कुमार यादव, अरुण कुमार यादव, सहायक अभियन्ता (मीटर) विद्युत परीक्षण खण्ड,मो० नसीम, अवर अभियन्ता, 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र – टीपी नगर, रामजनम अवर अभियन्ता 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र केएनआई, कैलाश यादव, अवर अभियन्ता, 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र-फरीदीपुर, कुलदीप माधवराम, देवेन्द्र सिंह,अवर अभियन्ता,विद्युत परीक्षण खण्ड, सुलतानपुर, रणधीर सिंह यादव, प्रभारी निरीक्षक, प्रवर्तन दल, नरसिंह,अवर अभियन्ता, प्रवर्तन दल, एवं स्थानीय पुलिस फोर्स तथा विभागीय कर्मचारियों के साथ ग्रामसभा – नरायनपुर में वृहद रेड अभियान की कार्यवाही की गयी।

  • 80% अवैध कनेक्शन वाले गांव पहुंची 4 जिलों की संयुक्त टीम, उपभोक्ता घर छोड़ फरार-

80% अवैध कनेक्शन गांव में संचालित होने की सूचना पर 4 जिलों की संयुक्त टीम ने सुल्तानपुर शहर से सटे बहादुरपुर गांव में विजिलेंस टीम के साथ छापेमारी की। 70 सदस्य टीम को देखकर कई उपभोक्ता घरों में ताला बंद कर फरार हो गए। 1 घरों में 5 से 6 एयर कंडीशन अवैध रूप से चलते पाए गए हैं । बिजली विभाग 25 लोगो पर एफआईआर दर्ज करा रहा है । वहीं उपभोक्ताओं ने मुस्लिम बहुल क्षेत्रों को टारगेट करने का बिजली इंजीनियरों पर आरोप लगाया है। जिसमें विजिलेंस टीम के साथ सिविल पुलिस को भी बड़ी संख्या में शामिल किया गया था। दर्जनभर से अधिक गाड़ियों से पहुंचे बिजली इंजीनियर पुलिस और बिजली कर्मचारियों को देखकर गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों का मजमा लग गया। लोग बिजली विभाग पर तमाम वसूली का आरोप प्रत्यारोप भी करते देखे गए हैं। बिजली टीम ने 2 दर्जन से अधिक लोगों के घरों के कनेक्शन काट दिए हैं।अधीक्षण अभियंता ने यह भी चेतावनी दी है कि आवश्यकता पड़ी तो 33 हजार की मेल लाइन सप्लाई काट दी जाएगी।इसके पहले रानीगंज गांव में छापेमारी के दौरान ग्रामीणों व भाजपा के अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अजादार हुसैन से जमकर हॉट टॉक हुई।

फिलहाल टीम ने वहां भी मुकदमा दर्ज करा दिया था।अधीक्षण अभियंता राकेश प्रसाद ने बताया कि इस गांव में बिजली विभाग की टीम पहले भी जा चुकी है और यह देखा गया था कि एक एक घर में 6 से 7 एयर कंडीशन अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं। ग्रामीणों को बताया गया था कि आप विद्युत व्यवस्था के नियमावली के तहत कनेक्शन ले लीजिए और बिजली बिल का भुगतान जमा करिए। लगभग 15 एफआईआर दर्ज कराई जाएंगी। सुल्तानपुर,अमेठी, बाराबंकी और अंबेडकरनगर की संयुक्त विजिलेंस टीम छापेमारी अभियान सुनिश्चित कर रही है। शासन के आदेश पर संयुक्त टीम गठित की गई है।