आजमगढ़ ने डीवीए को हरा फाइनल पर कब्जा जमाया
सुल्तानपुर प्रभारी मंत्री ओम प्रकाश राजभर समेत जनप्रतिनिधि की रही मौजदूगी
सुल्तानपुर l जिले के शहर स्थित नारायणपुर में स्वर्गीय अवध नारायण सिंह स्मारक वॉलीबॉल टूर्नामेंट में आयोजक चंदन नारायण सिंह भाजयुमो अध्यक्ष युवा मोर्चा सुल्तानपुर की अगुआई में बक्सर लखनऊ प्रयागराज वाराणसी अयोध्या गाजीपुर आजमगढ़ बाराबंकी और सुल्तानपुर की टीमों ने प्रतिभाग किया ।प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच गाजीपुर और अयोध्या के बीच खेला गया । शनिवार देर रात तक चले आयोजन में फाइनल मुकाबले में आजमगढ़ ने डीवीए को तीन सेट के मैच में 2-0 से जीत दर्ज की । दोनों सेट में संघर्षपूर्ण मुकाबला देखने को मिला ।बेस्ट अटैकर धनंजय बेस्ट सेटर करन सिंह और बेस्ट ऑल राउंडर जमाली रहे l दोनों टीम के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया ।मुकाबला शनिवार देर रात संपन्न हुआ ।आयोजक चन्दन नारायण सिंह ने अपने बाबा स्वर्गीय बाबू अवध नारायण सिंह जी की 25वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कराते हुए बताया कि वे फील्ड हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के साथ अपने समकालीन श्रेष्ठ खिलाड़ियों में गिने जाते थे स्वतंत्रता के पश्चात उच्च प्रशासनिक अधिकारी के रूप में उत्तर प्रदेश में सेवा दी उनका संपूर्ण जीवन समाज सेवा, शिक्षा और राष्ट्र निर्माण को समर्पित रहा। समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री हर्षवर्धन सिंह ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया । विशिष्ट अतिथि डॉ ए के सिंह डॉ सुधाकर सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ आर ए वर्मा,डॉ डी पी सिंह,अवनीश सिंह गुड्डू ,भाजयुमो जिलाध्यक्ष मछलीशहर अखिल सिंह और प्रतापगढ़ जिलाध्यक्ष अंशुमान सिंह,गोकरन पाठक, श्रवण पाठक ने भी खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया ।आयोजन संरक्षक पूर्व राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी गिरीश नारायण बब्बन सिंह की निगरानी में आयोजन हुआ।





जिले के प्रभारी मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने की शिरकत,सभी जनप्रतिनिधियों की रही मौजूदगी
जिले के प्रभारी मन्त्री ओम प्रकाश राजभर ,राष्ट्रीय महामंत्री वैभव सिंह ,पूर्व भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष राय ,विभाग प्रचारक श्री प्रकाश ,जिला प्रचारक श्री आशीष ,जिला अध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ,विधान परिषद सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक विनोद सिंह , विधायक सीताराम वर्मा, विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ,विधायक राजेश गौतम ,जगदीशपुर ब्लॉक प्रमुख राजेश सिंह,लंभुआ प्रमुख कुँवर बहादुर सिंह,कूड़ेभार प्रमुख नवनीत सिंह सोनू दूबेपुर प्रमुख अखिलेश सिंह डिम्पल,नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल,पूर्व मंत्री ओम प्रकाश पाण्डे,पूर्व जिलाध्यक्ष सीता शरण त्रिपाठी, करुणा शंकर द्विवेदी,ऋषिकेश ओझा, जिलामहामंत्री घनश्याम चौहान,विजय त्रिपाठी गोमती मित्र मण्डल मदन सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद सिंह राजा,कृपा शंकर मिश्रा,पूर्व सहकारी बैंक चेयरमैन विजय मिश्रा,अवधी कलाकार कमलेश मिश्रा,पीके अवधी कलाकार अरविन्द दुबे काका सहित जिले भर से कई गणमान्य व्यक्तियों ने प्रतियोगिता में आकर श्रद्धांजलि अर्पित की और खेल आयोजन को सराहा l निर्णायक जशवंत सिंह सोनू सिंह अनूप शर्मा दिनेश तिवारी कमलेश रहे संचालन मुनेंद्र मिश्रा और फैजान ने किया विपिन सिंह, अमित अभिषेक अतुल पाल,माता प्रसाद पाण्डेय, भवन सिंग विवेक दुबे,अजय सिंह, जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव शिव नारायण सिंह अध्यक्ष गौरव सिंह संयोजक सर्वेश सिंह व्यवस्थापक आलोक पाठक सहित सभी की मौजूदगी में आयोजन हुआ ।प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर सभी अतिथियों,दर्शकों,अपनी पूरी युवा टीम व खिलाड़ियों के प्रति आभार जताया !
ल








