Friday, April 4, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में “खाद का सही उपयोग” पर किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन..

नैनो तरल यूरिया का छिड़काव पर अयोजित हुई किसान गोष्ठी

कुड़वार।विकास खण्ड कुड़वार में सहकारी समितियों के नेतृत्व में खाद का सही उपयोग करने के लिए किसानों भाइयो के लिए किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।गोष्ठी को संबोधित करते हुए विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि नैनो तरल यूरिया से न सिर्फ उत्पादन बढ़ता है बल्कि फसल की गुणवत्ता भी अच्छी होती है।बीडीओ सत्य नरायन सिंगन ने कहा कि नैनो तरल यूरिया, दानेदार यूरिया से सस्ती भी है।”नैनो तरल यूरिया उपज बढ़ाने का एक साधन है, ये उपज की गुणवत्ता बढ़ाने का साधन है।

“नैनो तरल यूरिया के बेहद अच्छे है परिणाम

विशेषज्ञों के मुताबिक इसके धान, आलू, गन्ना, गेहूं और सब्जियों समेत सभी फसलों पर बेहद अच्छे परिणाम मिले हैं। उत्तर प्रदेश में इफको के विशेषज्ञ की माने तो “नैनो तरल यूरिया के कई फायदे हैं। सबसे बड़ा फायदा है कि धान, गेहं, तिलहन और सब्जियां जो भी उगाई जाती हैं उनकी क्वालिटी बढ़ती है। 500 लीटर की यूरिया की शीशी पूरे एक एकड़ खेत के लिए काफी है। साथ में इसका प्रयोग करने से पर्यावरण,जल और मिट्टी में जो प्रदूषण हो रहा है वो नहीं होगा।”

किसान गोष्ठी में बी‌‌‌‌डीओ सत्य नरायन सिंह ,विजय पाठक, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि योगेन्द्र प्रताप सिंह (बबलू सिंह),प्रधान संघ अध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी, गोपाल सिंह, पूर्व रामगोपाल सिंह, अखिलेश मिश्रा सुशील कुमार पाठक आनन्द मिश्रा क्षेत्र के काफी किसान गोष्ठी में मौजूद रहे।