
आजादी अमृत महोत्सव पर अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन संपन्न
जयसिंहपुर सुलतानपुर: (दुर्गा प्रसाद,संवाददाता) महोत्सव के अवसर पर बेस्टी एजूकेशन एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में मेरी माटी मेरा देश विषय पर तरंग कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। संस्था के संस्थापक बैजनाथ मिन्टू दोहा कतर के निर्देशन में आयोजक कवि विनय शर्मा दीप मुम्बई के द्वारा कुशल संचालन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जी यश गांधी और मुख्य अतिथि कवियत्री मधु स्वामी रहीं।
कार्यक्रम में जुड़े विभिन्न प्रान्तों से कवियों ने देश को समर्पित कविताएं पढ़ीं ।जनपद सुलतानपुर से रमेश चंद्र शर्मा नंदवंशी ने -युवा प्रत्येक आगे बढ़ सुभाष चन्द्र बोस हो जाये,पाठ्य पुस्तक लेखक और साहित्यकार सर्वेशकान्त वर्मा सरल ने अपनी धरा के लिए बादल से पानी की मांग की -गगन के मुसाफिर चले आओ तुम -पढा। वहीं पाठ्य पुस्तक लेखक और कवि अनिल कुमार वर्मा मधुर ने -लहू और प्राणों के बदले हमें मिली है आजादी – कविता पढ़कर आजादी कायम रखने की अपील की।
राज बहादुर राना ने -जहां विविधता प्रीति प्यार सहयोग और समरसता है – के माध्यम से देश की संस्कृति का गुणगान किया और कवियत्री प्रिया पांडेय ने राष्ट्र की माटी की महिमा का बखान किया।दोहा कतर से संस्थापक मिन्टू के द्वारा सबका आभार और अध्यक्ष के द्वारा अमृत महोत्सव की मंगलकामनाओं के साथ समापन किया गया।