Thursday, April 17, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर बेसिक शिक्षा महकमे के कस्तूरबा विद्यालय अग्निकांड में डीएम ने गठित किया जांच टीम:- अग्निकांड स्वाभाविक या साजिश पर होगी जांच..

  • सुल्तानपुर का अग्निकांड स्वाभाविक या साजिश, जांच टीम खोलेगी पोल,बेसिक महकमे में हड़कंप
  • कस्तूरबा गांधी विद्यालय में हुआ था अग्निकांड,टीम गठित।

सुल्तानपुर।जिला अधिकारी जसजीत कौर ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में हुए अग्निकांड के मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने एसडीएम, सीओ और अग्निशमन अधिकारी के संयुक्त टीम जांच के लिए गठित कर दी है। पता चला है कि बीएसए की रिपोर्ट को दरकिनार करते हुए अग्निशमन यंत्रों की वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट मांगी गई है । उच्च स्तरीय जांच टीम गठित होने से बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

जिला मुख्यालय पर बेसिक शिक्षा कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर दूबेपुर ब्लाक का कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय संचालित है। इस विद्यालय में लगभग चार दर्जन से अधिक छात्राएं रहकर आवासीय सुविधा लेते हुए अध्ययन कर रही थी। बीते 24 मार्च को संदिग्ध परिस्थितियों में हुए अग्निकांड में छात्राओं का डॉरमेट्री जलकर खाक हो गया है। भीषण अग्निकांड के मामले में अपनी गर्दन बचाने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शॉर्ट सर्किट होना बताया था। जिसे मामले को खत्म कर दिया जाएं।

बहर हाल डीएम जसजीत कौर ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए संयुक्त टीम गठित कर दी है। टीम में एसडीएम सदर सीपी पाठक, क्षेत्राधिकारी नगर राघवेंद्र चतुर्वेदी और मुख्य अग्निशमन अधिकारी को शामिल किया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी के रिपोर्ट के बाद संयुक्त टीम गठित होने से बेसिक शिक्षा विभाग में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।

  • बीएसए व वार्डन के अलग अलग बयान कर रहे इशारा

डीएम ने संयुक्त टीम को लगे अग्निशमन यंत्रों की जांच करने और उनकी वैधता पर बेहतरीन रिपोर्ट तैयार कर देने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही डीएम ने यह भी कहा है कि दोबारा इस तरह की घटनाएं न हो। इसकी दिशा में अग्निशमन विभाग एक विस्तृत रिपोर्ट दें । जिससे कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय को ऐसी घटनाओं से सुरक्षित किया जा सके।बीएसए व वार्डन के बयान भी अलग अलग है।जब आग लगी तो छात्राएं बिना चप्पल व जूता पहने भागे।वार्डन का कहना था कि परीक्षा चल रही थी।ऐसे में बिना जूता चप्पल के परीक्षा क्यों कराई जा रही थी। फिलहाल अग्निकांड की सूचना पर डीएम तत्काल पहुंची थी कई घंटे बाद बीएसए मौके पर आई थी।अग्नि भी बच्चो के रिहायशी कक्ष व अभिलेखों में भी लगना बताया गया है।खैर जांच में सब सामने आ जाएगा।यदि विद्युत शार्ट सर्किट है तो महकमे के इंजीनियर ही तय कर पाएंगे।इस अग्निकांड पर कई सवाल गूंज रहे है शायद यही वजह है जिससे बेसिक महकमे में हड़कंप मच गया हैं।