
- पहले पहुंची डीएम,घंटो बाद बीएसए ने लिया जायजा
- –बिस्तर-भोजन समेत सभी सामग्री जलकर राख, DM ने दिए जांच के आदेश।
सुल्तानपुर।बीएसए ऑफिस से चंद कदम की दूरी पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। अग्निकांड से छात्राओं में भगदड़ मच गई। लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया।सूचना पर डीएम तो तत्काल पहुंच गई।वही डीएम के जाने के कई घंटे बाद बीएसए भी पहुंची।फिलहाल डीएम जसजीत कौर ने मामले की गंभीरता देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं।
शहर के सर्कस ग्राउंड के निकट दुबेपुर ब्लॉक का कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय संचालित है। BSA ऑफिस से कुछ दूरी पर बने इस विद्यालय में लगभग 50 छात्राएं हैं। शुक्रवार को यहां संदिग्ध परिस्थितियों में छात्राओं के रेस्ट रूम में आग लग गई। अग्निकांड और कमरे से धुआं निकलता देख विद्यालय में भगदड़ मच गई। छात्राएं निकलकर बाहर की तरफ भागी। स्थानीय लोगों का कहना है कि बीएसए दीपिका चतुर्वेदी कई घंटे देर से आई।जबकि कार्य दिवस होने के बावजूद वे मुख्यालय पर उपस्थित नहीं थी। DM जगजीत कौर के पहुंचने के बावजूद भी BSA के नहीं आने पर चर्चा का माहौल गर्म हो गया था।
- विलंब से पहुंची बीएसए दीपिका चतुर्वेदी

डीएम के आने की सूचना पर स्टाफ की तरफ से बीएसए को सूचित किया गया तो काफी देर बाद कस्तूरबा गांधी के अग्निकांड स्थल पर पहुंची। हालांकि तब तक दमकल वाहन ने आग पर काबू कर लिया था,और डीएम भी जायजा लेकर जा चुकी थी।रेस्ट रूम में बिस्तर, खाद्य सामग्री,बच्चो के कपड़े समेत अन्य सभी चीजें जलकर खाक हो गई है। DM ने बताया कि मेरे द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। पूरे मामले में जांच रिपोर्ट तैयार कर प्रेषित करने का निर्देश दिया गया है,अग्निकांड की वजह की तलाश की जा रही है। यदि किसी का दोष मिला तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।