
- विद्यालय में अव्यवस्था पर बीएसए को डीएम ने मिलाया फ़ोन,लगाई फटकार
सुल्तानपुर में कस्तूरबा गांधी विद्यालय विषम परिस्थितियों में जीवन-यापन करने वाली अभिवंचित वर्ग की बालिकाओं के लिए आवासीय विद्यालय के माध्यम से गुणवत्तायुक्त प्रारंभिक शिक्षा उपलब्ध कराना है। डीएम सुल्तानपुर जसजीत कौर विद्यालय की हकीकत देखने के लिए कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कादीपुर का औचक निरीक्षण किया
निरीक्षण में डीएम ने छात्रावास,छात्राओं की संख्या, क्लासरूम,सीसीटीवी कैमरा,रसोई,स्टोर रूम में उपलब्ध खाद्य सामग्री,साफ-सफाई,शौंचालय का जायजा।इतना ही नही डीएम ने उपस्थिति पंजिका को चेक करते हुए सभी स्टाफ की जानकारी लिया।
- विद्यालय में अव्यवस्था पर बीएसए को डीएम ने मिलाया फ़ोन,लगाई फटकार.
यही नही डीएम ने सीधे छात्राओं से उनके कक्ष में बैठकर के उन्हें खाने में क्या मिलता है,उनकी दिनचर्या क्या है इसके विषय मे जानकारी लिया है।छात्राओं से उचित जबाब न मिलने पर डीएम जसजीत कौर विद्यालय के स्टॉफ को फटकार लगाया है उन्होंने कहा कि छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण पौष्टिक आहार मेन्यू के हिसाब से दिया जाय तथा विद्यालय की नियमित साफ-सफाई करायी जाय। इतना ही नही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिकाचतुर्वेदी को दूरभाष के माध्यम से तत्काल खाद्य सामग्री की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय कादीपुर की सुरक्षा में लगे पीआरडी जवानों को निर्देशित करते हुए कहा कि छात्रावास में रह रही छात्राओं से मिलने आने वाले उनके परिजन की उपस्थिति,नाम,मोबाइल नम्बर,आधार नम्बर आदि का अंकन प्रतिदिन रजिस्टर पर अंकित किया जाये।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कादीपुर शिव प्रसाद, जिला पंचायतराज अधिकारी अभिषेक शुक्ला व समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।