
सम्मान समारोह के दौरान बच्चों ने पेश किया रंगारंग कार्यक्रम।
सुल्तानपुर।कमला विद्या मंदिर करौंदिया में वार्षिक परीक्षा फल का वितरण एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. शैलेंद्र त्रिपाठी पूर्व मंत्री एवं विशिष्ट अतिथि राम प्रकाश मिश्रा व रेलवे चीफ फार्मासिस्ट केशव प्रसाद गुप्ता द्वारा किया गया।शुभारंभ के उपरांत मुस्कान गौड़, प्रिया, प्रतीक्षा, इच्छा, नंदिनी, सृष्टि, दुर्गा, आदि छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गयाl

नर्सरी वर्ग में कुमारी अंजली ने 99% प्राइमरी वर्ग में शांभवी साहू ने 97% एवं जूनियर वर्ग में प्रगति मिश्रा 97% अंक पाकर अपने-अपने वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा एक की छात्र नित्य श्री एवं कक्षा तीन के छात्र सत्यांश आर श्रीवास्तव ने विशेष स्थान प्राप्त कर सभी को गौरवान्वित किया।आदर्श सोनकर, अलंकर्ता, प्रशांत सिंह, सैयद आयत जेहरा, अखिल, सिद्धांत, कार्तिक पाल, नंदिनी, उपेक्श, समीक्षा पाल, अयान श्रीवास्तव,मयूरी मिश्रा, प्रशांत चौरसिया,मुस्कान गौड़,अमृत आनंद,सपना सोनकर एवं रुद्र मिश्रा ने अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया।विद्यालय द्वारा खेलकूद को भी प्रोत्साहित करने के लिए भी प्रतियोगिता रखी गई थी जिसमें ब्लू हाउस को हराकर ग्रीन हाउस ने क्रिकेट में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसमें प्रिंस सिंह,सैफी, नीरज,प्रभात,विष्णु, गुलशन,आलोक,रजत, नितेश आर्य, विपिन, शुभम आदि बच्चों ने बहुत ही उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया।विद्यालय के को-ऑर्डिनेटर प्रेम कुमार श्रीवास्तव ने कहा की परीक्षा से घबराना नहीं चाहिए। विपरीत परिस्थितियों का सामना करने से ही आत्म बल का ज्ञान होता है।
डॉक्टर शैलेंद्र त्रिपाठी, राम प्रकाश मिश्रा, केशव गुप्ता एवं विद्यालय के प्रबंधक संतोष कुमार श्रीवास्तव ने भी अपने-अपने विचार रखे। कार्यक्रम में सभासद प्रतिनिधि संदीप सोनकर, राजेश श्रीवास्तव,त्रिभुवन नाथ चौबे,ऋषि श्रीवास्तव, रवि तिवारी,सुमन,सुप्रिया, आराधना,राजेश्वरी,पूनम, सरिता,रिशु,सौम्या,सृजना, मनीषा, कशिश,अखिलेश आदि लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य प्रेम कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया।अंत में प्राचार्य श्री श्रीवास्तव ने छात्रों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगंतुकों का आभार प्रकट किया।