Monday, September 1, 2025
Light
Dark

बर्थडे पार्टी में बुलाया,फिर असलहे के बल पर कराया कीमती जमीन का बैनामा,01 साल बाद दर्ज हुआ मुकदमा…

सुल्तानपुर।जिले में बढ़ रहे अपराधों को लेकर आईजी अयोध्या प्रवीण कुमार की स्पेशल मॉनिटरिंग जारी है।धोखाधड़ी करके कीमती जमीन का बैनामा कराने वाले दबंग आरोपियों पर 01 वर्ष बाद आईजी के निर्देश पर गोसाईगंज इंस्पेक्टर राम आशीष उपाध्याय ने मुकदमा पंजीकृत किया हैं।इंस्पेक्टर के मुताबिक धोखाधड़ी करने वाले दबंगो पर गैंगेस्टर जानलेवा जैसे गंभीर मुकदमें विभिन्न थाना क्षेत्र में दर्ज है।सभी आरोपी एक लाख के इनामिया बदमाश के करीबी बताए जा रहे है।

पूरा मामला वर्ष 2024 का है। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के कसमऊ पकड़ीपुर निवासी पीड़ित अताउल्ला पुत्र तौकीर अहमद ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि पड़ोसी गाँव रसूलपुर निवासी तहसीन उर्फ मोटे,जुनैद अहमद प्रार्थी की दुकान पर बाल कटवाने आते थे।विगत 04 अप्रैल 2024 को पीड़ित को गुमराह बर्थडे पार्टी में बुलाकर पहले नानवेज व शराब पिलाया।इसके बाद असलहे के बल पर एक ब्लैक कलर की स्कोर्पियो गाड़ी में बैठाकर तहसील में जबरदस्ती बैनामा करा लिया।जिसके बाद से पीड़ित न्याय के लिए पुलिस दर दर भटक रहा था।अब आईजी के आदेश पर गोसाईगंज थाने में तहसीन उर्फ मोटे, जुनैद अहमद,मो तसरीफ उर्फ सबलू,मो नबीस,मो ताबिस उर्फ सद्दाम,सुरेंद्र यादव,मो दानिश, मो कामराम के विरुद्ध भारतीय दंड सहिंता 1860 की धारा 34,406,420,467,468,471,323,504,506 में मुकदमा पंजीकृत करके आरोपियों की तलाश तेज कर दिया है।

पीड़ित अताउल्ला कटका बाजार में नाई का काम करता है। पड़ोसी गांव रसूलपुर के मो तहसीन उर्फ मोटे पुत्र कमरूल हसन व जुनैद अहमद पुत्र फारूक अहमद निवासी कसमऊ पकड़ीपुर थाना गोसाईगंज की दुकान पर बाल कटवाने आया-जाया करते थे दिनांक 06.04.2024 को मो तहसीन व जुनैद प्रार्थी की दुकान पर आये और प्रार्थी को जन्मदिन की पार्टी देने की बात करने लगे, प्रार्थी इनके बहकावे में आकर इनके साथ पार्टी करने के लिए तैयार हो गया, इन लोगों के साथ मो तसरीफ उर्फ सब्लू पुत्र मन्जूर अहमद ग्राम-हुसैनगंज इनायतपुर के घर गया, जहां पहले से साजिश के तहत प्रार्थी को मीट खिलाया गया, उसके बाद वहां पहले से उपस्थित मो तहसीन, मो जुनैद अहमद, मो तसरीफ, मो नफीस निवासी ग्राम हुसैनगंज इनायतपुर, मो ताबिस उर्फ सद्दाम, मो दानिश पुत्र इन्तजार अहमद,मो कामराम पुत्र इबरार अहमद निवासी ग्राम पकड़ीपुर कसमऊ,सुरेन्द्र यादव निवासी रामदासपुर,
सभी लोग प्रार्थी को पकड़ कर जबरदस्ती शराब पिलाने लगे, प्रार्थी ने जब इसका विरोध किया तो सभी लोगों ने प्रार्थी को मारा पीटा एवं जबरदस्ती कनपटी पर असलहा लगा दिये। और एक ब्लैक कलर की स्कार्पियों गाड़ी में बैठाकर सदर तहसील ले गये, और बोले चुपचाप जहां बोल रहा हूँ अंगूठा लगा दो, इसी में तुम्हारी भलाई है। आरोपियों ने जबरदस्ती हाथ पकड़ कर अंगूठा लगवा लिया।बैनामा कराने के बाद कटका बाजार में स्थित एसबीआई बैंक लेकर गये, बैंक के बाहर प्रार्थी से एक चेक पर जबरन अंगूठा लगवाकर प्रार्थी के हाथ में रखकर वीडियो बना लिया। आरोपियों ने मां बहन की भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए बोले अगर कोई शिकायत किये तो जान से मरवा देगें। प्रार्थी को बैंक के बाहर ही छोड़कर चले गये। प्रार्थी ने किसी तरह जान बचाकर अपने घर पहुंचा तो आप बीबी अपने घर वालों को बतायी तो घर वाले दूसरे दिन तहसील जाकर रजिस्ट्री की कापी निकलवायी तो पता चला कि आरोपी मो तहसीन व उनके साथी लोग जो जबरदस्ती रजिस्ट्री करवायी उसमें दो लाख रूपये नगद और एक लाख रूपये का चेक दिखाया गया, जो फर्जी एवं कूटरचित है।

इंस्पेक्टर राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि धोखाधड़ी करने वाले आरोपी तहसीन उर्फ मोटे के ऊपर गैंगेस्टर,जानलेवा समेत 05 मुकदमे, व नफीस अहमद पर गैंगेस्टर,जानलेवा समेत 06 मुकदमे,दानिश जानलेवा समेत 04 मुकदमे दर्ज है।जल्द ही आरोपियों को।पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।