Friday, October 24, 2025
Light
Dark

कूरेभार इंस्पेक्टर को जन्मदिन मनाना पड़ा महंगा:-बर्थडे पार्टी में टॉप हिस्ट्रीशीटर सुरेश कसौधन के साथ वायरल फ़ोटो पर एसपी ने लिया कड़ा एक्शन

सुल्तानपुर।उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के मुखिया डीजीपी राजीव कृष्ण ने कड़ा रुख अपनाया है।सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में पुलिसकर्मी वाहन चालकों से अवैध वसूली करते नजर आए।जिसके बाद मुख्यालय स्तर से त्वरित जांच में एक साथ 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया, जिनमें 05 एसओ भी शामिल हैं।इसी क्रम में सुल्तानपुर ज़िले के कूरेभार इंस्पेक्टर को अपना जन्मदिन मानना महंगा पड़ गया है।दरसल जन्मदिन की धूम में इंस्पेक्टर साहब की पार्टी में कूरेभार कस्बे के हिस्ट्रीशीटर केक खिलाते नजर आया जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

पूरा मामला जिले के कूरेभार थाने में कार्यरत इंस्पेक्टर रवींद्र सिंह से जुड़ा है।डीजीपी के सख्ती के बाद भी इंस्पेक्टर साहब के जन्मदिन की पार्टी जिले के एक आलीशान होटल में आयोजित की गयी।मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी या आयोजन ऑन ड्यूटी किया गया।इंस्पेक्टर साहब के जन्मदिन समारोह का मामला तब तूल पकड़ लिया।जब कूरेभार कस्बे के हिस्ट्रीशीटर सुरेश कसौधन भी बर्थडे पार्टी में इंस्पेक्टर साहब के लिए उपहार लेकर पहुंचा और केक खिलाते हुए सेल्फी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष की जन्मदिन पार्टी में शामिल होने वाला व्यक्ति थाना क्षेत्र के कूरेभार कस्बे का प्रधान पति है जिसके ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। जानकारी तो यह भी मिली है कि इन्हीं इंस्पेक्टर के कार्यकाल में सुरेश कसौधन पुत्र छोटेलाल कसौधन को थाने का हिस्ट्रीसीटर घोषित किया गया है।पुलिस सूत्रों के अनुसार, कुछ समय पहले ही थानाध्यक्ष ने सुरेश की हिस्ट्रीशीट (नंबर 2A) खोली थी। बावजूद इसके थानाध्यक्ष के जन्मदिन पार्टी में हिस्ट्रीसीटर शामिल होता है और थानाध्यक्ष बड़े प्रेम से मुस्कुरा कर अपने हाथों से एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी को केक खिलाते हुए नजर आ रहे हैं।

जिले में लगातार बढ़ रहे अपराध की वजह अपराधियों में पुलिस का खौफ न होना भी माना जा रहा है। अब सवाल यह उठता है कि अगर इसी तरह जिले की पुलिस का अपराधियों से गठजोड़ चलता रहा तो जिले के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह अपराध रोकने में कैसे कामयाब होंगे‌। फिलहाल थानाध्यक्ष का ये कृत पुलिसिया कार्यशैली पर कई गहरे सवाल खड़ा कर रहा है।सोशल मीडिया पर व न्यूज ग्रुप जैसे ही बर्थडे पार्टी की वायरल खबर को संज्ञान में लेते हुए एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने कड़ी कारवाई करते हुए इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया है।एसपी के इस एक्शन ने साफ कर दिया है कि हिलाहवाली करने वाले पुलिसकर्मियों को बख्शा नही जाएगा।

कोई भी अफसर हो या नेता,सबसे रहता है हिस्ट्रीशीटर सटा

पैसे के बल पर प्रधानी हथियाने वाले प्रधान प्रतिनिधि की यारी हर सरकार में मजबूत रही है।चाहे वह बसपा सरकार रही हो या सपा भाजपा।इसके साथ ही थाने पर तैनात होने वाले थाना प्रभारी बिना उसकी मर्जी के कुछ भी नहीं करते है।ये सख्श कोई और नहीं सुरेश कसौधन उर्फ सुरेश गुप्ता वह नाम है जो जब भद्र परिवार की तूती बोलती थी तो सोनू मोनू के अहम करीबी थे।बसपा सरकार में एक पूर्व मंत्री के भी करीबी थे।दीवानी न्यायालय में मोनू पर बम से हमले में आरोपी था।तत्कालीन एसओ परशुराम सिंह ने अरेस्ट कर कोतवाली नगर को सौंपा था।तब पूर्व मंत्री ने छुड़ाने की ताकत लगा थी।भाजपा सरकार आई तो पूर्व सांसद मेनका गांधी का करीबी बन गया।पीआरओ रणजीत कुमार उन्हीं के वाहन से चलते थे।आज भी विधायक राज प्रसाद उपाध्याय व विनोद सिंह के साथ कार्यक्रमों व बैनर में देखा जा सकता है।कमिश्नर व डीएम तक प्रधान को सम्मानित करने हिस्ट्रीशीटर प्रधान प्रतिनिधि सुरेश गुप्ता को सम्मानित कर रहे है। हिस्ट्री शीट खोलने की नौबत तब आई जब कुंभ मेले में जा रहे यात्रियों पर कूरेभार की पुलिस एस ओ शारदेंदु दुबे के नेतृत्व में पिटाई की थी।जिसका विरोध स्थानीय लोगों ने किया था।फिलहाल वर्तमान थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह के समय में हिस्ट्रीशीटर घोषित होने के बाद भी जन्मदिन में गिफ्ट लेकर यूपी पुलिस को बदनाम कर डाला।बहुत से ऐसे पुलिस कर्मी व दरोगा इसी हिस्ट्रीशीटर से सम्मानित हो रहे है।जिसकी चर्चाएं आम है।