
- पेड़ पौधे से वातावरण शुद्ध और मिलता है ऑक्सीजन -उप जिलाधिकारी
- अफसर व नेताओं की मौजूदगी में पत्रकारों ने दिया पर्यावरण को शुद्ध रखने का संदेश
कादीपुर,सुलतानपुर।भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के 24 स्थापना दिवस पर तहसील इकाई कादीपुर के सभी सम्मानित पदाधिकारी और सदस्य गण ने मिलकर के सरस्वती शिशु मंदिर व सरस्वती विद्या मंदिर झारखंड कादीपुर में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। जिसमें 30 पेड़ लगाया गया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी कादीपुर महेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि पेड़ पौधे लगाने से हमारा वातावरण पूरी तरह से शुद्ध हो जाता है और हमको पेड़ पौधों से ऑक्सीजन प्राप्त होती है पत्रकारों के द्वारा जो यह कार्य किया जा रहा है बहुत ही पुण्य का कार्य है उप जिलाधिकारी ने अमरूद और आम का वृक्ष लगाया कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेसी नेता समाजसेवी पूर्व मुख्यमंत्री पंडित श्रीपत मिश्र के सुयोग सुपुत्र प्रमोद मिश्र छोटे मुन्ना रहे उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण एक पुनीत कार्य है एक वृक्ष लगाना है काफी है प्रत्येक व्यक्ति को ऐसे कार्यक्रमों से सीख लेनी चाहिए वरिष्ठ पत्रकार संगठन के संरक्षक पंडित केशव प्रसाद मिश्र ने संगठन के स्थापना दिवस और संगठन के बारे में विस्तार पूर्वक बताय संगठन के सदस्य विश्वनाथ मिश्रा तहसील अध्यक्ष रमेश तिवारी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत और आभार व्यक्त किया और संगठन के सभी सदस्यों ने आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण करके स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के तहसील महामंत्री मनोज पांडे ने किया।
इस अवसर पर संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम शंकर पांडे जिला प्रतिनिधि रामजी मिश्रा महेश नारायण दुबे संगठन सचिव संतोष कुमार सिंह एडवोकेट राजेश कुमार दुबे एडवोकेट मीडिया प्रभारी सुनील कुमार दुबे एडवोकेट प्रवक्ता उदय भान सिंह कृष्ण कुमार तिवारी संयुक्त सचिव संतोष मिश्रा वीरेंद्र श्रीवास्तव उपाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह एडवोकेट अजय कुमार तिवारी सुनील कुमार पांडे जय कृष्ण पांडे एडवोकेट मित्रसेन उपाध्याय पंकज पांडे दिनेश पांडे प्रवीण शुक्ला गंगाराम मोरिया सहित संगठन के सदस्य मौजूद रहे कोतवाली कादीपुर के दरोगा अश्वनी कुमार सिंह ने भी अपने हाथ से फलदार वृक्ष लगाय सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य और आचार्य गण उपस्थित रहे।