Saturday, April 19, 2025
Light
Dark

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ जयसिंहपुर इकाई ने 24 वें स्थापना दिवस पर डीएम,एसपी,सीडीओ व एसडीएम ने किया पौधरोपण…

  • 24वें स्थापना दिवस पर डीएम एसपी व एसडीएम समेत अफसरों ने किया पौधा रोपण
  • डीएम सुल्तानपुर ने पत्रकारों के कार्यक्रम की किया सराहना, बोली पेड़ पौधे जीवन का आधार

जयसिंहपुर। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के 24वें स्थापना दिवस के अवसर पर जयसिंहपुर तहसील में पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे फलदार व छायादार वृक्ष लगाए गए।

महासंघ के 24 वें स्थापना दिवस पर जयसिंहपुर तहसील अध्यक्ष घनश्याम वर्मा व महासचिव दुर्गा प्रसाद निषाद के नेतृत्व में पौधा रोपण किया गया। जिसमे मुख्यातिथि जिलाधिकारी जसजीत कौर व पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा रहें। उन्होंने जयसिंहपुर तहसील परिसर में अमरूद के पौधे का रोपण कर कार्यक्रम को शुरुआत की। इस दौरान जिलाधिकारी जसजीत कौर ने भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के 24 वें स्थापना दिवस के अवसर पर पौधा रोपण कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा की पेड़-पौधे हमारे जीवन का मूल आधार हैं। आज जरूरत है कि जीवन के संरक्षण के लिए पेड़-पौधों का संरक्षण किया जाए, और अधिक से अधिक पौधे लगाएं जाएं।

इसके बाद जयसिंहपुर ब्लॉक में खंड विकास अधिकारी निशा तिवारी व जयसिंहपुर कोतवाली में कोतवाल प्रेमचंद सिंह ने पौधा रोपण कर इस पहल की सराहना किया। इस दौरान आम, अमरूद, आंवला, नींबू, करौदा आदि फलदार और छायादार वृक्ष लगाया गया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, उपजिलाधिकारी वंदना पाण्डेय, एडीओ समाज कल्याण ओ.पी सिंह, एडीओ आईएसबी नुसरत जहां, उपाध्यक्ष अरुण दुबे, कोषाध्यक्ष डॉ नसीर अहमद, मीडिया प्रभारी हेमंत निषाद, जुनैद हासमी, प्रमोद पाण्डेय, मनोज पाण्डेय, अजय पाल, सत्यनारायण आदि लोग मौजूद रहे।