Thursday, October 30, 2025
Light
Dark

कौन है हाथरस के नए जिलाधिकारी अतुल वत्स:-योगी सरकार ने विकास और प्रशासनिक कार्यों देखते हुए दी अहम जिम्मेदारी

हाथरस।उत्तर प्रदेश सरकार ने आईएएस अधिकारी अतुल वत्स को एक महत्वपूर्ण जिले का जिलाधिकारी नियुक्त किया है। अपनी कार्यशैली के लिए जाने जाने वाले वत्स अब जिले के विकास और प्रशासनिक कार्यों का नेतृत्व करेंगे। सरकार का यह निर्णय प्रशासनिक दक्षता को महत्व देने का संकेत है, जिससे जिले में विकास की नई उम्मीदें हैं।

अतुल वत्स ने गाजियाबाद में विकास कार्यों की गति बढ़ाने के लिए जीडीए का खजाना भरने और वित्तीय पारदर्शिता सुनिश्चित करने2 जैसे महत्वपूर्ण कदम उठाए। उनके नेतृत्व में शहर की कई लंबित योजनाओं को पूरा किया गया और विकास कार्यों में तीव्रता और जिम्मेदारी देखने को मिली। स्थानीय प्रशासन और नागरिकों ने उनके काम को अत्यंत सराहा और इसे शहर के विकास के लिए एक मिसाल बताया। उनके प्रयासों से गाजियाबाद में परियोजनाओं के कार्यान्वयन की प्रक्रिया में नवाचार और पारदर्शिता देखने को मिली।

https://www.instagram.com/reel/DQbKjQ8kX3W/?igsh=eTZhZm94bTZlNXZ5

2016 बैच के अधिकारी वत्स अपनी नई भूमिका में अपार अनुभव लेकर आए हैं। उन्होंने सोनभद्र के सहायक मजिस्ट्रेट के रूप में अपनी नौकरशाही यात्रा शुरू की और तेज़ी से उच्च पदों पर पहुँचे। मऊ के ज़िला मजिस्ट्रेट के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान उनकी नेतृत्व क्षमता स्पष्ट दिखाई दी, जहाँ उन्होंने ज़िले के कल्याण के लिए कई अभिनव पहलों को लागू किया।जीडीए में नियुक्ति से पहले वत्स सुल्तानपुर के मुख्य विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत थे।

नवागत डीएम अतुल वत्स ने कोषागार में चार्ज लेने के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक की। बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि स्वच्छता पर विशेष ध्यान अधीनस्थ लें,यदि इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार पहुंचकर डबल लॉक में आवश्यक अभिलेखों पर हस्ताक्षर करते हुए जनपद हाथरस के 35वें जिलाधिकारी के रूप में विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत नवागत जिलाधिकारी ने औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुए संबंधित अभिलेखों का मिलान किया। चार्ज लेने के बाद बैठक में में डीएम को अधिकारियों ने अपना-अपना परिचय देते हुए अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।