Friday, April 18, 2025
Light
Dark

Dastak Sultanpur:-आधा दर्जन सब इंस्पेक्टर हुए रिटायर,एसपी ने सेवाकाल के दौरान किए गये कार्यों की सराहना करते हुए किया सम्मानित…

सुल्तानपुर।जिले के आधा दर्जन पुलिसकर्मी सेवानिवृत्त हो गए। इन पुलिसकर्मियों के सम्मान में पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने सम्मानित करते हुए विदाई की।

अधिवर्षता आयु पूरी करने के उपरान्त सेवानिवृत्ति होने वाले पुलिसकर्मियों में दरोगा नागेन्द्र दूबे, दरोगा रमापति यादव, ओमप्रकाश शुक्ल, राधारमण मिश्र, सियाराम, समसुद्दीन रिटायर हुए। सभी को ससम्मान के साथ फूल माला पहनाकर तथा शॉल, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर भावपूर्ण विदाई दी गयी।एसपी ने सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को सम्बोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य एवं उत्तम स्वास्थ्य तथा दीर्घायु होने की कामना की जाती है।

समारोह में उपस्थित अन्य अफसरों ने सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों को पुलिस विभाग में अपने सेवाकाल के दौरान किए गये कार्यों की सराहना की गई। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर राघवेंद्र चतुर्वेदी, क्षेत्राधिकारी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, प्रधान लिपिक एवं अन्य अधिकरू/कर्मचारीगण उपस्थित रहें