Wednesday, April 16, 2025
Light
Dark

Dastak Review में फेल हल्दीराम रेस्टोरेंट सुल्तानपुर :-फ़ूड की गुणवत्ता व स्टाफ के व्यवहार से असंतुष्ट दिखे ग्राहक

सुल्तानपुर।फूड चेन कंपनी है हल्दीराम. इनकी टैगलाइन है ‘डोन्ट ईट ऐट होम टुडे, ऑल्वेज़ गुड इन टेस्ट’. (Dont Eat Ate Home Today, Always Good in Taste) जिसका हिंदी में अर्थ है‘आज खाना घर पर मत खाइये, हमारे यहां हमेशा कुछ बेहतर मौजूद है.’ फूड चेन कंपनी हल्दीराम की यूएसपी भी हाइजेनिक खाने को लेकर ही है. इनका दावा है कि इनका सारा फोकस साफ सफाई के साथ खाना परोसने पर रहता है.

लेकिन सुल्तानपुर शहर में बिल्कुल उल्टा हुआ है…यहां जब एक ग्राहक ने हल्दीराम सुल्तानपुर (Haldiram Restaurant Sultanpur ) रेस्तरां मिठाई लेने गया तो मिठाई का कोई भी स्टॉक नही मिला।जिसमे जो मिठाइयां मौजूद थी उसकी गुणवत्ता सही नही थी।इतना ही नही एक ग्राहक ने बताया कि उसने डोसा आर्डर किया।पहले तो ऑर्डर पाने में काफी समय लगा, आर्डर आने के बाद परोसे गए फ़ूड की गुणवत्ता भी संतोषजनक नही थी।इतना ही नही हल्दीराम रेस्टोरेंट में आर्डर लेने व परोसने वाले स्टाफ का व्यवहार भी उचित नही है ।

कोतवाली नगर के बस स्टॉप स्थित हल्दीराम रेस्टोरेंट में अयोध्या मंडल की खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की गयी थी। अधिकारियों ने ये कार्रवाई शिकायत के आधार पर की थी। यहां अधिकारियों ने कई एक मिठाई के सैंपल कलेक्ट किए थे,जिसके आधार पर नोटिस भी जारी की गयी थी

नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं।