Friday, April 4, 2025
Light
Dark

Dastak Sultanpur:-स्नातक एमएलसी चुनाव में नगर पालिका व धनपतगंज बूथ पर पड़े सर्वाधिक वोट,कुल 48.56 फीसद हुई वोटिंग..

  • सबसे कम वोटिंग जिला पंचायत बूथ पर रही,वही एमएलसी के गृह ब्लाक पर वोटिंग दूसरे नंबर रही

सुल्तानपुर।स्नातक एमएलसी चुनाव में इस बार उत्साह कम देखने को मिला।जिले के 20बूथों पर 15हजार 55वोटर के सापेक्ष7हजार तीन सौ ग्यारह मत पड़े।जहां पर महिला वोटरों ने पुरुष की अपेक्षा भागीदारी काफी कम रही।सबसे कम वोटिंग जिला पंचायत बूथ पर रही।

सोमवार को जिले में एमएलसी की वोटिंग हुई।जिसमे सर्वाधिक वोट नगर पालिका के एक बूथ पर63.85फीसद तो धनपतगंज केंद्र पर 63.14फीसद रहा।वही ब्लदीराय,कुड़वार, भदैया,पीपी कमैचा,कादीपुर,अखंड नगर में भी वोटिंग दिखी।एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह के गृह ब्लाक दूबेपुर में करीब 49फीसद मतदान हुआ।सबसे फिसड्डी मतदान केंद्र जिला पंचायत रहा जहां पर 314 मत में से 56वोट ही पड़े।जबकि नगर में ही दिग्गज भाजपाई निवास करते है

फिलहाल नगरपालिका के दोनो बूथों पर 1920वोट में से1136 वोट पड़ा।जो प्रत्याशी के करीबियों व सक्रिय भाजपाइयों की मेहनत को दर्शाता है।फिलहाल चुनाव शांति पूर्ण ढंग से निपटे पूरे दिन डीएम रवीश गुप्ता व एसपी सोमेन बर्मा बूथों का निरीक्षण कर मॉनिटरिंग करते दिखे।अभी प्रशासनिक व पुलिस अफसर भी मुस्तैद रहे।

  • स्नातक एमएलसी चुनाव में कॉम्बिंग करते रहे डीएम व एसपी

विकासखंड बल्दीराय में मतदाताओं की संख्या 752 थी जिस में कुल 404 मत पड़े ।निर्वाचन अधिकारी डीसी एनआरएलएम जितेन्द्र मिश्र रहे।पीठासीन अधिकारी रजनीश उपाध्याय कर्मियों के साथ में निष्पक्षता से सकुशल मतदान संपन्न कराते हुए मतपेटियों को सुरक्षित कराया।चुनाव में निष्पक्ष व्यवस्था को देखने के लिए जिला अधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के साथ जोनल मजिस्ट्रेट / उप जिलाधिकारी बल्दीराय महेंद्र श्रीवास्तव तथा क्षेत्राधिकारी बल्दीराय रमेश ने बूथों पर गहनता से निरीक्षण किया।

  • सत्ता धारी और पुलिस में झड़प,बैकफुट सत्ताधारी

एसडीएम व क्षेत्राधिकारी बल्दीराय रमेशचंद की मौजूदगी में अंदर में जाने तथा पीठासीन अधिकारी द्वारा मतदाताओं को कुछ न बताने के लिए सत्ता धारी और पुलिस में झड़प भी हुई। सीओ ने कहा आप लोग तत्काल गेट छोड़कर यहां से हट जाओ जिसके बाद वहां पर मौजूद पुलिस बल ने सत्ताधारी नेताओं को अलग-थलग करने का काम किया जिससे कुछ समय तक सत्ता धारी नेताओं के होश उड़े रहे और इस बात की भनक लगते ही ज़ोनल मजिस्ट्रेट ने कड़ा रुख अपनाते हुए किसी भी व्यक्ति को अन्दर प्रवेश वर्जित करते हुए कहा कि केवल मतदाता ही अन्दर जाएगा किसी को कुछ नहीं बताया जाएगा यदि पढे लिखे लोग मतदान नहीं कर सकते तो उनकी डिग्री ही सवालों के घेरे में है।

  • चुनाव में मुस्तैद रहे पुलिस अफसर,बिना किसी विवाद के वोटिंग खत्म

ब्लॉक मुख्यालय जयसिंहपुर में सकुशल संपन्न हुआ। चुनाव के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।कुल मतदाताओं की संख्या 671 थी जिसमे 244 लोंगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।चुनाव के दौरान बूथ पर पुलिस का सख्त पहरा रहा।

इस दौरान बूथ की व्यवस्था और चुनाव को सकुशल एवं निष्पक्ष चुनाव के लिये अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर प्रशांत सिंह ने पहुंचकर बूथ की हकीकत परखी और जिम्मेदार पुलिस कर्मियों को दिशा निर्देश दिये।बूथ की निगरानी और सुरक्षा के लिये जयसिंहपुर कोतवाल प्रेम चंद्र सिंह अपने हमराही सिपाहियों के साथ मुस्तैद रहे। चुनाव समाप्त होते ही मत पेटी को जोनल मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी जयसिंहपुर संजीव कुमार की निगरानी में सील किया गया।