Friday, January 16, 2026
Light
Dark

अयोध्या की गोसाईगंज विधानसभा में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने युवाओं को मतदाता बनाने की प्राथमिकता

नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला ने बूथों का निरीक्षण किया

अयोध्या।276 गोशाईगंज विधानसभा क्षेत्र में रविवार को आलेख्य मतदाता सूची को बूथों पर पढ़ कर सुनाया गया। इस दौरान सहायक निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी घनश्याम शुक्ल, सुपरवाइजर सर्वेश मिश्रा तथा संबंधित बूथ लेवल अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। पढ़ने के दौरान बूथ संख्या 100 से 109 तक क्रमशः 88, 43, 91, 17, 30, 184, 130, 90, 64 एवं 117 मतदाताओं की मैपिंग न होने की जानकारी सामने आई। इन सभी मतदाताओं को दावा एवं आपत्ति दर्ज कराने का अवसर प्रदान किया जाएगा, ताकि सूची में आवश्यक सुधार किया जा सके।
इसके साथ ही आज 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले तथा नए मतदाता बनने के पात्र युवाओं से फॉर्म-6 भरवाए गए। नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ल ने बताया कि मतदाता सूची को शुद्ध एवं अद्यतन रखने के उद्देश्य से यह प्रक्रिया नियमित रूप से की जा रही है।