उत्तर प्रदेश, शहर और राज्य, सुल्तानपुर, स्वास्थ्यग्लोबल हुसैनी मिशन आयोजित करेगा रक्तदान शिविरJuly 16, 2022July 16, 2022Anurag Dwivedi (Editor-in-Chief)सुल्तानपुर।ग्लोबल हुसैनी मिशन आगामी 18 जुलाई को जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन करने का आवाहन किया है।यह जानकारी जिलाध्यक्ष अमन सुल्तानपुरी ने दी हैं।तैयारी में डायरेक्टर डा. हैदर व मो.यूसुफ एडवोकेट जुटे है।