
- प्रान्तीय आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
सुल्तानपुर।अखिल विश्व गायत्री परिवार ने प्रान्तीय आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी के दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन किया।
जिले के ट्रंसपोर्ट नगर स्थित नवजीवन उद्यान में आयोजित इस शिविर में कई जनपद की महिलाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।शिविर में प्रमुख रूप से आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी की प्रान्तीय प्रभारी डॉ संगीता सारस्वत ने आने वाली पीढ़ी को कैसे संस्कार वान बनाया जा सकता है,, गर्भ से ही इस प्रक्रिया को कैसे संपादित किया जा सकता है गायत्री परिवार के अभियान आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी के माध्यम से सबको प्रशिक्षित किया।।
प्रमुख रूप से प्रज्ञा सक्सेना,मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ डी के त्रिपाठी, डॉ सुधाकर सिंह, डॉ रमेश ओझा, देशबंधु जी जोन समन्वयक, प्रभाकर सक्सेना, कैलाश नारायण तिवारी, राकेश सिंह ,गुड्डू सिंह, डॉ आर आर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।