Saturday, April 19, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में गायत्री परिवार व संयुक्त सेवा समिति ने रोपित किए 1008 पौध..

  • संयुक्त सेवा समिति ने एमडी ग्रीन सिटी में किया बृहद पौधरोपण।

सुल्तानपुर।जनपद की सामाजिक संस्थाओं की टीम संयुक्त सेवा समिति ने शनिवार को गायत्री परिवार एवं एएमडी ग्रीन सिटी के माध्यम से एक साथ 1008 फलदार पौधों का रोपण किया गया।

कार्यक्रम में रोटरी क्लब, लायंस क्लब, रेडक्रॉस,अंकुरण फाउंडेशन, घर सुल्तानपुर, रोटरी क्लब ट्रांसगोमती, गोमती मित्र मंडल,अपराध निरोधक समिति, कॉउंसिल ऑफ उद्योग व्यापार मंडल, वीर अब्दुल समिति,आर्ट ऑफ लिविंग, चित्रगुप्त समिति, कुशभवनपुर उत्थान सेवा समिति, इडियन मेडिकल एसोसिएशन आदि प्रमुख संस्थाओं ने साथ पौधरोपण कर धरती को हरा भरा बनाने का संदेश दिया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ एके सिंह , डॉ सुधाकर सिंह, डॉ एस के गोयल, डॉ डी यस मिश्रा, डॉ शैलेन्द्र, धर्मेंद्र सिंह, रज्जन सिंह,राकेश पालीवाल, संदीप श्रीवास्तव, जितेंद्र श्रीवास्तव, नीरव पांडेय, संजय केशरवानी, अमर बहादुर सिंह, राकेश सिंह,रुद्र प्रताप सिंह मदन,डॉ राजीव त्रिपाठी,बी पी सिंह, डॉ आशुतोष श्रीवास्तव,रमाकांत तिवारी,शिवाकांत पांडेय,प्रभाकर सक्सेना, अम्बरीष आदि प्रबुद्ध जन मौजूद रहे।