
–सीएम योगी आदित्यनाथ व डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने व्यक्त की शोक संवेदना
Report:-Anurag Dwivedi
सुल्तानपुर।जिले की आज एक और राजनीतिक हस्ती का अंत हो गया।गाँव देहात से निकलकर विधानसभा पहुंचे और अंतिम समय तक गाँव देहात के लोगो से जुड़े रहने वाले 72 वर्षीय पूर्व विधायक सूर्य भान सिंह (MLA Suryabhan Singh) दुनिया को अलविदा कहकर अंतिम सांस लिया।भाजपा के पूर्व विधायक का पिछले कई महीनों से राजधानी लखनऊ के एक निजी हॉस्पिटल में फेफड़ा संक्रमण का इलाज चल रहा था जहां उन्होंने अंतिम सांस लिया।
- ऐसा था पूर्व विधायक का राजनीतिक सफर
भाजपा के पूर्व विधायक सूर्य भान सिंह शिक्षा के क्षेत्र में 10वी पास थे।सूर्यभान सिंह पहली बार जनता दल से 1989 में जयसिंहपुर विधानसभा से विधायक बने थे। इसके बाद 1996 में वो सुल्तानपुर सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़कर विधायक बने। और एक बार फिर साल 2017 में सूर्यभान सिंह ने सुल्तानपुर सीट से आखरी बार भाग्य आजमाया और विधानसभा पहुंचे।मूल रूप से पूर्व विधायक सूर्यभान सिंह जयसिंहपुर तहसील के बेलहरी गाँव के निवासी थे औऱ वर्तमान में एचएन 1021 सिविल लाइंस नंबर 1, सुल्तानपुर में निवास करते थे।इनके पिता का नाम स्व हरिहर प्रसाद सिंह था।एक हलफनामे के अनुसार सरल व्यक्तित्व के धनी सूर्यभान सिंह पर कोई आपराधिक मामला दर्ज नही था।
- निधन की खबर सुनते ही दौड़ी शोक की लहर,सीएम व डिप्टी सीएम ने जताया शोक

भाजपा के पूर्व विधायक सूर्यभान सिंह के निधन की खबर सुनते ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर लिखा कि भाजपा के पूर्व विधायक श्री सूर्य भान सिंह जी का निधन अत्यंत दुःखद है।मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं ।प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।वही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्विटर पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा कि
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक श्री सूर्यभान सिंह जी के निधन का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है।प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा शोक संतप्त परिजनों व समर्थकों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।इनके अलावा निधन की खबर सुनते ही सुल्तानपुर आवास पर अंतिम दर्शन के लिए लोगो का तांता लगा हुआ है।
