Sunday, August 31, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर की राजनीतिक हस्ती दिवंगत पूर्व विधायक सूर्यभान सिंह की पहली पुण्यतिथि मूर्ति का हुआ अनावरण..

रिपोर्ट:-इन्द्रसेन दुबे संवाददाता कुड़वार

  • पहली पुण्यतिथि पर मूर्ति का हुआ अनावरण
  • श्रधांजलि अर्पित करने पहुंचे सूबे के मंत्री

कुड़वार,सुल्तानपुर।हरिहर प्रसाद महाविद्यालय भदहरा परिसर में पूर्व विधायक सूर्यभान सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया गया। ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती महाराज ने काशी से आए विद्वानों ने विधिवत मंत्रोचारण बीच प्रतिमा का अनावरण किया। हवन-पूजन में जिले के गणमान्य लोगों के साथ उनके परिवार के लोग शामिल रहे।पूर्व विधायक सूर्यभान सिंह के पुत्रों इंजीनियर रूपेश कुमार सिंह व शासन में विशेष सचिव न्याय मुकेश कुमार सिंह, भतीजे उमेश सिंह से पूजन कार्यक्रम में भाग लेकर मूर्ति की स्थापना कराई।

कार्यक्रम में मंत्री सुरेश खन्ना,मंत्री दयाशंकर सिंह,दिव्य प्रेम सेवा मिशन के संस्थापक आशीष गौतम, मंत्री आशीष पटेल,मंत्री अनिल राजभर, माननीय मंत्री जे॰पी॰एस॰ राठौर व भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह सरोजनी नगर विधायक राजेश्वर सिंह, सांसद मेनका गांधी,पूर्व विधायक चन्द्रभद्र सिंह सोनू,पूर्व विधायक गौरीगंज तेजभान सिंह, देवमणि द्विवेदी शामिल हुए। जिलाधिकारी जसजीत कौर, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, सीडीओ अंकुर कौशिक, एसडीएम सदर सीपी पाठक, सीओ सिटी राघवेंद्र चतुर्वेदी ने जगद्गुरु शंकराचार्य का स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

  • 1989 में पहली बार बने थे विधायक

सूर्यभान सिंह पहली बार 1989 में जयसिंहपुर से विधायक बने थे। उन्होंने जनता दल से चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी। इसके बाद 1996 में वो सुल्तानपुर सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़कर विधायक बने। उन्होंने सपा के सफदर रजा को शिकस्त दी थी। साल 2017 में सूर्यभान सिंह ने सुल्तानपुर सीट से आखरी बार भाग्य आजमाया और 30 हजार से अधिक वोट के अंतर से उन्होंने बसपा के मुजीब अहमद को हराया था