Friday, April 4, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर जिले में आग का कहर:-मकान में लगी आग से गृहस्थी का सारा सामान जलकर हुआ खाक ..

जयसिंहपुर सुलतानपुर।(दुर्गा प्रसाद,संवाददाता) कोतवाली क्षेत्र जयसिंहपुर के इसूर गांव में शनिवार सुबह साढ़े 9 बजे अज्ञात कारणों से एक किसान के कच्चे मकान में आग लग गई। हल्ला गुहार पर जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब तक आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया था। हादसे के एक घंटे बाद फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक कच्चे मकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।

इसुर गांव निवासी बाबूलाल पुत्र सर्जुन के कच्चे मकान में शनिवार की सुबह अज्ञात कारण से आग लग गई। आग की लपटों को देख परिजनों ने हल्ला गुहार मचाया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया। लेकिन तब तक अंदर रखा राशन और गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। इस हादसे में किसान का एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है। हल्का लेखपाल सेतुराम ने बताया की नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी गई है।