Friday, April 4, 2025
Light
Dark

जागो ग्राहक जागो..!उत्तराखंड के ऋषिकेश में बिक रही थी नकली USHA MACHINE,पुलिस ने किया सील…

देहरादून(उत्तराखंड)।ऋषिकेश थाना क्षेत्र के एक दुकान से कई डुप्लीकेट उषा सिलाई मशीन की खेप पकड़ी गई है।छापे मारी की टीम ने दुकान मालिक के खिलाफ कापी राइट अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए डुप्लीकेट मशीनों को सील करा दिया है।


देश व प्रदेश में डुप्लीकेसी चरम पर है।ज्यादा कमाई के चक्कर में नंबर दो के सामानों की काला बाजारी तेजी से की जा रही है।इसी क्रम में उषा इंटरनेशनल लिमिटेड(Usha international Ltd.) की तरफ से अधिकृत कंपनी ट्विजो फायर्ड कंसल्टिंग प्रा.लि.(Twizo Fird consulting Pvt Ltd.) के मैनेजिंग डायरेक्टर गजेन्द्र सिंह ने बताया कि देहरादून जनपद के ऋषिकेश थाना क्षेत्र में एक दुकान पर भारी मात्रा में डुप्लीकेट सिलाई मशीन होने की सूचना मिली।जिस पर अपनी कंपनी के ही सहयोगी टीटू शर्मा के साथ व उषा इंटरनेशनल कंपनी के अधिकारी राजेश सिंह,स्थानीय थाने के दरोगा मय पुलिस कर्मी के साथ बनखंडी मोहल्ले में स्थित सावन सिलाई मशीन की दुकान पर पहुंचे तो दुकानदार से नाम पूंछा तो उसने मंगल सिंह पुत्र गुरचरन सिंह बताते हुए कहा कि दुकान मालिक हूं। जब दुकान को खंगाला गया तो पहले 06 सिलाई मशीन मिली।दुकानदार के घर छापेमारी में 15 मशीनें और बरामद हुई।सभी पर उषा कंपनी का होलोग्राम,स्टीकर मिला,जबकि सभी मशीनें डुप्लीकेट है।थाना प्रभारी ने बताया कि सभी 21 सिलाई मशीनों को सील कराते हुए दुकानदार मंगल सिंह के खिलाफ कापी राइट एक्ट की धारा 63,65 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।इस छापे मारी से पूरे कस्बे में हड़कंप मच गया है।