
- श्रम विभाग के नाम पर 5 लाख के कथित बीमा के लिए रसीद काटना दो युवकों को पड़ा भारी
- एसडीएम ने युवकों को किया पुलिस के हवाले
भेलसर(अयोध्या)।विकास खण्ड रूदौली के ग्राम सचिवालय कोपाकाप में श्रमिकों से पांच लाख का बीमा करने का प्रलोभन देकर सौ रुपए की रसीद काटना दो युवकों को भारी पड़ गया।एसडीएम स्वप्निल यादव ने आरोपी को पुलिस के हवाले किया।
- श्रम विभाग का कर्मचारी बता कर 100 रुपये की फर्जीरसीद काट रहे थे युवक,एसडीएम ने पकड़ा
उप जिलाधिकारी रूदौली स्वप्लिन यादव मंगलवार को शिक्षा क्षेत्र रूदौली के कोपाकाप गांव के प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण करने गए थे।उसी दौरान एसडीएम ने ग्राम सचिवालय कोपाकाप में लगी भीड़ को देखकर वहां रुक गए और वहां मौजूद ग्रामीणों से लगी भीड़ के बारे में जानकारी ली तो ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम सचिवालय में दो युवक अपने को श्रम विभाग का कर्मचारी बताकर प्रति व्यक्ति से 100 रुपये लेकर श्रमिकों का बीमा करने की बात कर रहे हैं।
- 5 लाख रूपये का बीमा देने के बहाने कर थे धन उगाही
इस सम्बंध में एसडीएम स्वपलिन यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत कोपाकाप के पंचायत भवन में एक दैनिक वेतन भोगी श्रमिक संगठन के नाम की संस्था के दो लोग श्रमिकों को श्रम विभाग का सदस्य बना रहे हैं और संस्था में जोड़ने के नाम पर लोगों से सौ सौ रुपये लेकर रसीद काट रहे थे और इसी रसीद के आधार पर श्रम विभाग से 5 लाख रूपये का बीमा का लाभ देने की बात कर रहे थे।एसडीएम ने बताया कि जब इसकी जांच की गई तो पता चला कि श्रम विभाग या किसी अन्य संगठन को ऐसी कोई जिम्मेदारी नही दी गई है।
एसडीएम ने बताया कि यह कानपुर की कोई दैनिक वेतन भोगी श्रमिक सगंठन के नाम से रजिस्टर्ड है जो यह कार्य रह रहे थेएसडीएम ने बताया कि दोनों युवकों से पूछताछ की गई तो दोनों युवक कोई सही जवाब नहीं दे सके उसके बाद एसडीएम ने इसकी सूचना क्षेत्रीय श्रम अधिकारी को देकर जांच कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।एसडीएम ने बताया कि इसकी सूचना रूदौली पुलिस को देकर अरविंद कुमार व सुगन्ध शुक्ला ग्राम नारायणपुर थाना पूराकलंदर अयोध्या निवासी को पुलिस के हवाले कर दिया।प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह ने बताया कि किसी की ओर से तहरीर न मिलने पर उन्हें छोड़ दिया गया है।