
आबकारी के आकस्मिक निरीक्षण से दुकानदारों में मचा हड़कंप
नियमों के विरुद्ध ठेकों के सामने चल रही थी अंडे, मछली और मुर्गा फ्राई की दुकानें
जयसिंहपुर, सुलतानपुर।(दुर्गा प्रसाद, संवाददाता जयसिंहपुर ) तहसील क्षेत्र के सेमरी बाजार में स्थित बीयर और देशी शराब की दुकानों के पास आबकारी नियमों के विरुद्ध लोग दुकान खोलकर शराब पिला रहे थे। ग्रामीणों की शिकायत पर आबकारी निरीक्षक जयसिंहपुर द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने ठेकों के सामने चल रही दुकानों को हटवाते हुए कार्यवाही की चेतवानी दी है।

जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के सेमरी बाजार में स्थित देशी शराब व बीयर की दुकानों के पास अंडा, मछली और मुर्गा फ्राई की दुकानें संचालित थी। जहा लोग बैठकर शराब पीते थे। जिसकी शिकायत स्थानीय लोंगों ने आबकारी निरीक्षक से करते हुए बताया की ठेकों से शराब लेकर लोग इन्ही दुकानों पर बैठकर खुलेआम शराब पीते है। जिससे यहां शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। आए दिन यहां हल्ला झगड़ा और मारपीट होती रहती है।

ग्रामीणों की शिकायत पर आबकारी निरीक्षक जयसिंहपुर डॉ महेंद्र प्रताप वर्मा ने शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे अपने हमराहियों व सेमरी पुलिस चौकी इंचार्ज विजय कुमार गुप्ता के साथ ठेके का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ठेके के पास स्थित दुकानदारों में हड़कंप मच गया। आबकारी निरीक्षक ने ठेका के पास आबकारी नियमो के विरुद्ध चल रही इन दुकानों को वहाँ से हटवा दिया। साथ ही उन्हें यहां दुबारा दुकान न लगाने के लिए मना करते हुए कार्यवाही की चेतवानी दी।
आबकारी निरीक्षक डॉ महेंद्र प्रताप वर्मा ने बताया की ग्रामीणों से शिकायत मिली थी। ठेके के पास स्थित दुकान पर लोग बैठकर शराब पीते है। जिससे आए दिन यह मारपीट होती रहती है। शुक्रवार को ग्रामीणों की शिकायत पर कार्यवाही की गई है।
