
-एक ही छत के नीचे दांतों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं का होगा समाधान
दंतरोगों के मरीजों को मिलेगी नवीनतम तकनीक से इलाज की सुविधा
लखनऊ।”एक खूबसूरत मुस्कान” आपके पूरे व्यक्तित्व में चार चांद लगा देती है…कई बार बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान एक मोहक मुस्कान से ही संभव हो जाता है…लेकिन तक क्या जब यह मुस्कुराहट ही समस्या में पड़ जाए…

आपकी स्वस्थ मुस्कुराहट के रास्ते में बाधा उत्पन्न करने वाली विभिन्न प्रकार की समस्याओं को “ईकोडेंट मल्टीस्पेशिएलिटी डेंटल क्लीनिक एंड इम्प्लांट सेंटर में “(Ecodent Multispeciality Dental Clinic and Implant Center Lucknow बेहतर व आसानी से इलाज संभव होगा।
गोमतीनगर विस्तार में शुरू हुए इस सेंटर का शुभारम्भ लखनऊ उत्तर विधानसभा के विधायक डॉ. नीरज बोरा ने किया।शुभारम्भ के अवसर पर सेंटर की दंत चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. प्राची गुप्ता ने बताया कि महिला दिवस के विशेष अवसर पर प्रारम्भ किए गए इस सेंटर पर महिलाओं के लिए विशेष ऑफर भी दिए जा रहे हैं।उन्होंने बताया कि, “महिलाओं के लिए दिए जा रहे इस विशेष ऑफर के अंतर्गत मार्च माह में क्लीनिक पर आने वाली सभी महिलाओं को हर प्रकार की चिकित्सकीय सुविधाओं पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।”

“ईकोडेंट मल्टीस्पेशिएलिटी डेंटल क्लीनिक एंड इम्प्लांट सेंटर” की शुरुआत इस उद्देश्य से की जा रही है कि हम दांतों व मसूढ़ों की समस्याओं से जूझ रहे लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध करा सकें। साथ ही यहां लोगों को यह परामर्श भी दिए जाएंगे कि कैसे वे एक बेहतर जीवनशैली अपनाकर अपनी मुस्कुराहट को सुंदर व रोगमुक्त बनाए रख सकते हैं।
-डॉ. प्राची गुप्ता,पीरियोडॉण्टिस्ट एंड इम्प्लांटोलॉजिस्ट