
- सेहत के लिए फायदेमंद है मोटा अनाज,आहार में करें शामिल : डाॅ सीताशरण
- भाजपा कि•मो• ने अन्न योजना व प्राकृतिक खेती के प्रति जागरूक करने के लिए आयोजित की गोष्ठी।
सुलतानपुर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि मोटा अनाज (Millets) वैश्विक खाद्य सुरक्षा (Global food security) की चुनौती के साथ-साथ खान-पान संबंधी आदतों से होने वाली बीमारियों से निपटने में मददगार साबित हो सकता है। उन्होंने कृषि वैज्ञानिकों से देश के फूड बास्केट में इन पोषक अनाजों की हिस्सेदारी बढ़ाने की दिशा में काम करने का आह्वान किया। अभी नेशनल फूड बास्केट में इन पोषक अनाजों की भागीदारी केवल 5-6 फीसदी है।इसी क्रम में सुल्तानपुर के भाजपाइयों ने भी मोटे अनाज पर देने के लिएगोष्ठी का आयोजन किया।
सुल्तानपुर में भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव को धार देने के लिए लगातार जनता के बीच में है।पार्टी स्थापना दिवस 6 अप्रैल से अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल तक सामाजिक न्याय सप्ताह के रूप में मना रही है।न्याय सप्ताह के चौथे दिन भाजपा किसान मोर्चा ने जिले के 9 मंडलों में श्री अन्न योजना व प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए गोष्ठियां आयोजित की और लोगों को जागरूक किया।

नगर मण्डल अध्यक्ष आकाश जायसवाल के संयोजन में भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं नें रेलवे स्टेशन रोड पर मोटे अनाज ज्वार बाजरा, जौ,मक्का,बेसन चना आदि की खरीददारी कर लोगों को मिलेट्स के प्रति जागरूक किया।इस मौके पर खनिज निगम के स्वतंत्र निदेशक डाॅ सीताशरण त्रिपाठी (Dr Sita Sharan Tripathi Director ) ने कहा मोटे अनाज सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं।हमें पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट सुपर फ़ूड को अपने आहार में शामिल करना चाहिए।यह आहार मोटापा, मधुमेह, रक्तचाप, हृदय और पाचन संबंधी रोगों के लिए बहुत फायदेमंद होगा।

इस मौके पर जिला महामंत्री घनश्याम चौहान, उपाध्यक्ष आनन्द द्विवेदी, प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी,किसान मोर्चा नगर अध्यक्ष राजीव सिंह,लकी झा सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मोटे अनाज की खरीददारी की।किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष गोविंद तिवारी टाणा के निर्देश पर जिले के बल्दीराय, कुड़वार, पीपी कमैचा, लंभुआ, कादीपुर एवं भदैंया सहित कई मंडलों में कार्यक्रम आयोजित हुए।पीपी कमैचा में आयोजित गोष्ठी में मनोज गोस्वामी, नीरज शर्मा अंकित शुक्ला आदि मौजूद रहे।बल्दीराय में किमो• जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी व मंडल अध्यक्ष सतेंद्र तिवारी राजधर शुक्ला , कुड़वार में उपाध्यक्ष राजेंद्र तिवारी टाणा,रमेश तिवारी, श्रवण मिश्रा ने गोष्ठी को संबोधित किया।
भदैंया मे मण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र फौजी व सुभाष गौतम के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महामंत्री धर्मेन्द्र द्विवेदी ने प्राकृतिक खेती,इसके लाभ और अवसरों के बारे में विस्तार से बताया।विभिन्न मण्डलों में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मोहित सिंह, रमेश दुबे,लालजी तिवारी, प्रदीप मिश्रा,मोहित साहू आदि मौजूद रहे।श्री अन्न योजना और प्राकृतिक खेती से किसानों को आर्थिक और स्वास्थ्य की सुरक्षा मिलेगी।विजय रघुवंशी ने बताया 10 अप्रैल को महिला मोर्चा ,अनुसूचित वर्ग की महिलाओं के साथ सहभोज कार्यक्रम का आयोजन करेगा।