Monday, January 26, 2026
Light
Dark

अच्छी खबर:-सुल्तानपुर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डा. राजीव श्रीवास्तव को डायबिटीज के क्षेत्र में मिला वेस्ट डिस्ट्रिक्ट लीडर अवार्ड

डॉ राजीव श्रीवास्तव को मिला वेस्ट डिस्ट्रिक्ट लीडर अवार्ड

सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश की रिसर्च सोसायटी फॉर स्टडी ऑफ़ डायबिटीज की प्रादेशिक इकाई ने लखनऊ के कन्वेंशन सेंटर में तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस आयोजित हुआ। जिसमें जिले के जाने माने चिकित्सक डा. राजीव श्रीवास्तव (Dr Rajiv Srivastava Sultanpur) को डायबिटीज के क्षेत्र में वेस्ट डिस्ट्रिक्ट लीडर अवार्ड (Best District Leader Award ) से सम्मानित किया गया।

यह सम्मान राज्य के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक एवं राज्यसभा के सदस्य केसी त्यागी की उपस्थिति में रिसर्च सोसायटी द्वारा विभिन्न पुरस्कार से चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। इस संस्था के अध्यक्ष डॉ. अनुज माहेश्वरी, संरक्षक डॉ. नरसिंह वर्मा,सचिव डॉ एके तिवारी की मौजूदगी में दिया गया। जिले के जाने माने फिजिशियन डॉ.राजीव श्रीवास्तव को उत्तर प्रदेश में बेस्ट डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर का अवार्ड प्रदान किया गया। संस्था के सभी सदस्यों एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने हर्ष व्यक्त किया हैं।डा. श्रीवास्तव चिकित्सा के क्षेत्र में आम जन मानस को सचेत करना,निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजन करने में अग्रणी भूमिका निभाते है।