
सुल्तानपुर जिले के मूल निवासी है डॉ प्रभाकर मिश्र
पीजीआई लखनऊ में प्रोफेसर पद पर है कार्यरत
लखनऊ।संजय गांधी पीजीआई लखनऊ (Sanjay Gandhi PGI lucknow)भारत के साथ ही विश्व के प्रसिद्ध संस्थानों में शामिल है।कैलिफ़ोर्निया (अमेरिका) के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय की ओर से अक्टूबर 2023 में जारी दुनिया के शीर्ष 2 फ़ीसदी वैज्ञानिकों की सूची में 15 प्रोफेसर अपना स्थान बनाने में सफल हुए है।स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी हर साल विश्व के 2% शीर्ष वैज्ञानिकों की सूची वैज्ञानिकों के गुणवत्तापूर्ण कार्य के आधार पर तैयार किया जाता है।

दूसरी बार सुल्तानपुर के धनपतगंज ब्लाक के टीकर गांव के रहने वाले डॉक्टर प्रभाकर मिश्रा (Dr Prabhakar Mishra lucknow PGI) इन चयनित वैज्ञानिकों की सूची में शामिल है, जिनको लगातार दूसरे साल इस लिस्ट में जगह मिली है ज्ञात हो कि पिछले साल अक्टूबर 2022 में जारी हुई 02 पर्सेंट वैज्ञानिकों की सूची में भी इनका चयन हुआ था।डॉक्टर प्रभाकर मिश्रा, संजय गांधी पीजीआई लखनऊ के जैव सांख्यिकी और स्वास्थ्य सूचना विज्ञान विभाग में एडिशनल प्रोफेसर के साथ ही संस्थान में सब-डीन के पद पर भी कार्यरत है।उन्होंने फोन पर बताया कि अभी तक ढाई सौ से ज्यादा शोध पत्र विभिन्न देशी और विदेशी पत्रिकाओं में प्रकाशित कर चुके हैं।ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, सिंगापुर सहित विभिन्न देशों में आयोजित विषय से संबंधित सम्मेलनों में अपने शोध पत्र भी प्रस्तुत कर चुके हैं

जीआईसी सुल्तानपुर से ग्रहण की प्रारम्भिक शिक्षा
डॉ श्री मिश्रा दसवीं और बारहवीं की शिक्षा जीआईसी सुल्तानपुर, डॉक्टरेट डिग्री उत्कल यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर (Utkal University Bhuvaneshvar) से जबकि प्रोफेशनल ट्रेनिंग एम्स नई दिल्ली से प्राप्त किया है उन्होंने बताया कि लगातार दूसरी साल यह सम्मान मिलना मेरे लिए अविश्वसनीय है। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि के लिए अपने परिवार, मित्रों के साथ-साथ अपने सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सी एम पाण्डेय को दिया जो की अंतरराष्ट्रीय महामारी संघ के अध्यक्ष थे और सुल्तानपुर के ही रहने वाले थे, जिनका अभी हाल ही में निधन हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रोफेसर सी एम पाण्डेय के प्रोत्साहन का ही परिणाम है जिससे उनको लगातार अच्छा करने की शक्ति मिलती रहती है।डॉ. मिश्रा की इस उपलब्धि पर क्षेत्र व जिले में खुशी व्याप्त है। उनके चाहने वालो में से अंगिरा प्रसाद मिश्रा, अरविंद पांडेय, शुभम तिवारी समेत अन्य सभी शुभचिंतकों ने इस उपलब्धि पर बधाई व शुभकामनाएं दी ।