
- गांव के मुख्य मार्ग जमा पानी,जल निकासी की नही व्यवस्था
- कीचड़ युक्त जमे पानी से ग्रामीणों में संक्रामक बीमारियों के फैलने की संभावना बरकरार
- 05 वर्षो से गाँव के हर दरवाजे पर भरा रहता है गन्दा पानी
जयसिंहपुर सुलतानपुर।(दुर्गा प्रसाद,संवाददाता) तहसील क्षेत्र ग्राम पंचायत बौरा जगदीशपुर में गांव के मुख्य मार्ग पर पिछले पांच वर्षों से लोंगों के घरों के दरवाजे तक कीचड़ युक्त पानी जमा है । ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद भी जिम्मेदार महकमा समस्या का निदान नही कर सका है जिससे ग्रामीणों को गंदे व कीचड़ युक्त जमे पानी से होकर प्रतिदिन गुजरना पड़ रहा है।जिससे ग्रामीणों में संक्रामक बीमारियों के फैलने की प्रबल संभावना बनी हुई है।
तहसील क्षेत्र के दोस्तपुर विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बौरा जगदीशपुर गांव को बाँदा टाण्डा नेशनल हाइवे से जाने वाले मुख्य मार्ग पर पिछले पांच वर्षों से सड़क पर कीचड़ युक्त पानी लोंगों के घरों के दरवाजे तक जमा है । प्रतिदिन ग्रामीण इसी मुख्य मार्ग से कीचड़युक्त पानी से होकर गुजरने को विवश है।
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले पांच वर्षों से जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण हमारे दरवाजों तक पानी जमा रहता है जो हल्की सी बरसात होने पर सड़क पर झील जैसा नजारा हो जाता है। हम लोंग इसकी शिकायत लगातार पांच वर्षों से जिम्मेदार महकमे के अधिकारियों और ग्राम प्रधान से करते चले आ रहे है किंतु हम लोंगों की समस्या का समाधान नही हो सका। जिससे सड़क पर जमे गंदे व कीचड़युक्त पानी से उठती दुर्गंध और उसमें से होकर गुजरने से हमारे बच्चों और हम लोंगों को संक्रामक बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है।

- ग्रामीण बोले एक बार पुलिस ने की थी मदद
ग्रामीण पंकज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि हम लोग की शिकायत पर एक बार स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा पानी को निकलवाया गया किन्तु कुछ ही दिनों में पुनः वही स्थिति हो गई। हमने इसकी शिकायत मुख्य मंत्री से कर समस्या के निदान की मांग की है । किंतु अभी तक हम लोंगों की कोई सुनने वाला नही है।
- 05 वर्षो से गाँव के हर दरवाजे पर भरा रहता है गन्दा पानी
ग्रामीण पंकज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि हम लोग की शिकायत पर एक बार स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा पानी को निकलवाया गया किन्तु कुछ ही दिनों में पुनः वही स्थिति हो गई। हमने इसकी शिकायत मुख्य मंत्री से कर समस्या के निदान की मांग की है । किंतु अभी तक हम लोंगों की कोई सुनने वाला नही है।
ग्रामीण कपिलमुनि तिवारी,शिव सागर उपाध्याय,राम सागर,चंद्र शेखर, राम लौट,अमरनाथ पांडेय, भोला पांडेय, नन्हे पांडेय,राम अंजोर पांडेय, घनश्याम पांडेय,सोनू तिवारी समेत अन्य ग्रामीणों ने समस्या के निदान की शीघ्र मांग की है।
इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारी विजय कुमार वर्मा ने बताया कि जल निकासी की व्यस्था न होने से समस्या है ।प्रधान जी बात कर जल निकासी के लिय नाली निर्माण का प्रस्ताव कर कार्ययोजना में भेजा गया है
