
Sultanpur Doctor murder news:-सुल्तानपुर में डॉक्टर घनश्याम तिवारी हत्याकांड को लेकर बड़ी संख्या में सर्व समाज सरकार के विरोध में लामबंद हो गया है। शहर के तिकोनिया पार्क में हजारों की भारी भीड़ ने जातिवाद का बंधन तोड़ कर मृतक डॉक्टर घनश्याम तिवारी की श्रद्धांजलि सभा मे न्याय दिलाने के हजारों की भीड़ नजर आई।
पहली बार मृतक डॉक्टर के आरोपियों को सजा दिलाने के लिए सर्व समाज के आवाहन पर सत्ताधारियों के साथ बसपा,कांग्रेस, सपा व भाजपा के नेता एक मंच पर एक जुटता दिखाई।
सत्ताधारी जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह के पति ब्लॉक प्रमुख शिव कुमार सिंह(Shiv Kumar Singh Block Pramukh BJP Sultanpur) मृतक डॉक्टर घनश्याम तिवारी की श्रद्धांजलि सभा भारी हुजूम के साथ पहुंचे।ब्लॉक प्रमुख सिंह ने कहा हत्यारो की कोई जाति नही होती है,वह तो धरती के भगवान थे,डॉक्टर के परिवार को न्याय दिलाने के साथ उनकी सारी मांगे पूरे होने तक,मैं डॉक्टर परिवार के साथ हूँ,और शासन व जिला प्रशासन से लगातार हर संभव मदद दिलाने के लिए प्रयासरत हूँ।गौरतलब हो समाजसेवी व ब्लॉक प्रमुख शिव कुमार सिंह हत्या के तुरन्त बाद ही मृतक डॉक्टर के घर भी जाकर शोक संवेदना व्यक्त कर चुके है।

लंभुआ ब्लॉक प्रमुख कुँवर बहादुर सिंह (kunwar Bahadur Singh Block pramukh Lambhua) श्रद्धांजलि सभा में पहुंच कर डॉ घनश्याम तिवारी को शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए।ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि मृतक डॉक्टर मेरे ब्लॉक क्षेत्र के निवासी है,मेरे तरफ जो बन पड़ेगा मैं मदद के लिए तैयार हूं।
अमेठी भेटुआ ब्लॉक प्रमुख मदद में आए साथ
डॉ घनश्याम तिवारी की हत्या को लेकर कई जिले के सत्ताधारी नेता एक जुट नजर आए।डॉक्टर को श्रद्धांजलि देने के लिए अमेठी भेटुआ ब्लॉक प्रमुख आकर्ष शुक्ला (Akarsh Shukla block pramukh Bheja Amethi) भी श्रद्धांजलि सभा मे श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे।उन्होंने ने कहा कि मैं मृतक डॉक्टर के परिवार के साथ हूँ,अगर न्याय दिलाने में दिलाने में देरी हुई तो युवाओं को लेकर सड़को पर चक्का जाम करने के लिए उतरेंगे।
ये लोग रहे उपस्थित
श्रद्धांजलि सभा के संयोजक पूर्व कैबिनेट मंत्री जय नरायन तिवारी,भाजपा विधायक राज प्रसाद उपाध्याय, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, सांसद मेनका गांधी के प्रतिनिधि रंजीत कुमार, पूर्व विधायक देवमणि द्विवेदी संतोष पांडे, फायर ब्रांड ब्राह्मण नेता पवन पांडेय, भूतपूर्व सीएम श्रीपति मिश्र के बेटे प्रमोद मिश्रा, लंभुआ ब्लॉक प्रमुख कुंवर बहादुर सिंह, अमेठी जिले के बेटवा ब्लॉक प्रमुख आकर्ष शुक्ला, जयसिंहपुर ब्लाक प्रमुख राहुल शुक्ला, कादीपुर ब्लाक प्रमुख श्रवण मिश्रा, बीजेपी सहकारिता प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष रामचंद्र मिश्रा, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री डॉ शैलेंद्र त्रिपाठी, रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन/बसपा नेता डॉ डीएस मिश्र, पूर्व सीएमओ सीवीएन त्रिपाठी, अमेठी, जौनपुर, अयोध्या, वाराणसी, चित्रकूट, अंबेडकर नगर और प्रतापगढ़ से बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ नेता श्रद्धांजलि सभा में मौजूद रहे