
- 15 क्षयरोगियों को वितरित किया गया किट
- –क्षय रोगियों की मदद में आगे आई कई संस्था।
सुल्तानपुर।कलेक्ट्रेट सभागार में क्षय रोगियों की मदद में जिले के कई संस्थान सामने आए है।ऐसे संगठनों की जितना प्रशंसा की जाय कम है।डीएम व सीडीओ की मौजूदगी में क्षय रोगियों को पोषण किट वितरित किया गया।
जिला अधिकारी जस जीत कौर की अध्यक्षता में गोद लिए गए क्षयरोगियों को पोषण सामग्री वितरित किया गया। जिसमे प्रताप सेवा समिति के सचिव विजय विद्रोही ने 5 रोगियों को तथा एमटीआई के सरवर रहमान ने 5 रोगियों को एवं कमलाकर इंटर कॉलेज के प्रबंधक ने 5 रोगियों को गोद लिया गया।कुल 15 रोगियों को पोषण किट वितरित किया गया।

जिला अधिकारी ने आह्वान करते हुए कहा कि जनपद के समस्त सामाजिक संस्थाओं को जनपद को क्षय रोग मुक्त बनाने हेतु क्षय रोगी को अवश्य गोद लेना चाहिए।समस्त अधिकारी इसमें सहयोग करें। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने क्षय के रोगियों को नियमित दवा लेने हेतु प्रेरित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डीके त्रिपाठी ने बताया कि हमें टीबी के मरीजों के साथ सहयोग करना होगा। प्रत्येक दशा में जनपद और प्रदेश को टीबी मुक्त करना होगा।
जिला क्षय रोग अधिकारी रोग अधिकारी डॉ. आरके कनौजिया ने बताया कि अब परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है टीबी की सभी जांचें एवं टीबी का पूरी अवधि तक निशुल्क इलाज किया जाता है, इलाज ले रहे कोई रोगी पैसे के अभाव में इलाज कदापि न छोड़े।कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम समन्वयक विवेक मिश्रा, जिला टीवी एचआईवी कोऑर्डिनेटर पंकज तिवारी, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक सुरेश कुमार,एआरटी प्रभारी डा. अफसार अहमद, आईसीटीसी के संतोष सिंह आदि लोग उपस्थित रहे