
- संकट मोचन मन्दिर पर दिव्य सुंदर कांड का हुआ आयोजन
सुल्तानपुर।जिले के धनपतगंज विकास खण्ड क्षेत्र के पिपरी साईनाथपुर गाँव स्थित हनुमत पुरम में सिद्ध पीठ संकट मोचन हनुमान मंदिर पर सुंदर कांड पाठ का दिव्य आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अमेरिका से स्वदेश भ्रमण पर पहुंचे डॉ रामाएस द्विवेदी( स्वामी रामानंद जी महाराज) Dr Rama S Dwivedi ने सुंदर कांड के आयोजन को सफल बनाया।सुंदर कांड पाठ का आयोजन संकट मोचन फाउंडेशन के महासचिव एडवोकेट अशोक द्विवेदी की देख रेख में हुआ।
सुंदर कांड पाठोंपरांत स्वामी रामानंद जी महाराज ने कहा कि यदि जीवन को सफल बनाना है तो प्रभु हनुमानजी के चरणों मे अपने को सरेंडर करना होगा।तभी आपका जीवन स्वतः सफल व सुखमय हो जाएगा।सुंदरकांड पाठ के पश्चात भक्तों को प्रसाद ग्रहण कराया गया।
संकट मोचन फाउंडेशन के मीडिया सेक्रेटरी अनुराग द्विवेदी ने संचालन करते हुए सभी को अंग वस्त्र और हनुमत कृपा पत्रिका संपादक नरेश दीक्षित व धर्मेंद्र सक्सेना के कर कमलों से रामानंद जी को स्मृति चिन्ह,पुजारी अनिल शास्त्री ,पूर्व प्रधान राम नारायण दुबे,विजय दुबे,राजेश दुबे,प्रदीप मिश्र,विश्वंभर दुबे,तहसील दुबे,प्रधान रमेश वर्मा,त्रिनेत्र पांडेय,पवन मिश्र,दामोदर पांडेय, समेत दर्जनों लोगो को सम्मानित कराया।
सुन्दर कांड के पाठ के मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री पंडित जय नारायन तिवारी,भाजपा नेता व स्वंतत्र निदेशक डॉ सीता शरण त्रिपाठी, श्याम बहादुर दिवेदी,आलोक पाण्डेय,सृजित त्रिपाठी,अभिषेक शुक्ला,नरेंद्र द्विवेदी,पप्पू,सुशांत,अभिनव,हिमांशु,राहुल, सोनू,मोनू,रोली, किरन,मानसी,समेत सैकड़ो भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया।
अमेरिका से ज़ूम पर जुड़े हनुमान भक्

अमेरिका में कार्यरत डॉ स्वामी रामानंद जी महाराज अनवरत हनुमानजी की पूजा अमेरिका में भी करते रहते है।संकट मोचन धाम पर आयोजित सुंदर कांड पाठ में अमेरिका के भक्त रमेश कश्यप,ममता,गौतम समेत दर्जनों भक्तों ने सुन्दर कांड का पाठ श्रवण किया।