Friday, April 18, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में डेंगू की दस्तक:- नवीन सब्जी मंडी में जगह जगह लगे है कूड़े के ढेर ..…औऱ सीडीओ साहब डेंगू को रोकने के लिए चला रहे अभियान…..

  • जिले की सब्जी मंडी में साफ सफाई बजट में हो रहा खेल
  • कागजो में हो रही संचारी रोगों के रोकथाम की मीटिंग
  • सीएम,डिप्टी सीएम के आदेशों की उड़ रही धज्जियां

सुल्तानपुर।सूबे में डेंगू संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है और लोग अस्पतालों में दम तोड़ रहे है।सुल्तानपुर जिले में भी डेंगू मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है लेकिन कुम्भकर्णी नींद में सो रहे कर्मचारी जिम्मेदार अफसरों के आदेश को अमल में लाना मुनासिब नही समझ रहे है।दस्तक भारत न्यूज ने जिले की सबसे बड़ी सब्जी मंडी में डेंगू व संचारी रोगों के बचाव व रोकथाम का जायजा लिया है।हमारे संवाददाता की पड़ताल में सब्जी मंडी जगह जगह कूड़े का ढेर व सब्जियों के सड़े गले अवशेष की तस्वीरें कैद हुई है।जबकि सब्जी मंडी परिसर में साफ सफाई व्यवस्था के लिए टेंडर के बाद बजट दिया जाता है जिससे सब्जी बेचने वाले किसानों व खरीदारों को सुलभता हो।यही नही परिसर में साफ सफाई के लिए सफाई कर्मी भी तैनात है लेकिन अब सभी की तैनाती कागजों में शाबित हो रही है। जबकि डेंगू संक्रमण व संचारी रोगों के बचाव के लिए सीएम,डिप्टी सीएम का सीधा आदेश है फिर विकास महकमे के मुखिया सीडीओ अंकुर कौशिक व मंडी सचिव को सब्जी मंडी परिसर के दुर्दशा का कोई ख्याल नही है।

  • सीडीओ साहब… कागजों में मीटिंग से नही कम होगा डेंगू का कहर

सीडीओ साहब डेंगू के प्रकोप को कम करने के लिए नियंत्रण अभियान और संचारी पखवारा चलाने से संक्रमण कम नही होगा जबकि पहले शहरों में फागिंग एवं लार्वा रोधी छिड़काव के साथ साफ-सफाई की व्यवस्था को धरातल पर लाना होगा।वहीं गांवों में साफ-सफाई की स्थिति काफी खराब बनी हुई है। लार्वा रोधी का छिड़काव एवं फागिंग तो कोसों दूूर की बात है।
बहरहाल जिले के नवागत सीडीओ अंकुर कौशिक ने विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में संचारी रोग के नियंत्रण के लिए 07 अक्टूबर,से 21 अक्टूबर, तक जनपद में दस्तक अभियान चलाने का आदेश दिया है।अब देखना यह होगा तेजतर्रार सीडीओ के दावों व आदेशों पर उनके मातहत कितना एक्शन लेते है।

लगातर बढ़ रही डेंगू संक्रमितों की संख्या,2 की मौत

शहर के कॉन्वेंट स्कूल के क्लॉस दसवीं के छात्र बासित अब्बास की डेंगू ने जान ले ली। 16 वर्षीय होनहार छात्र की मौत ने न सिर्फ परिवार व समाज बल्कि स्कूल के साथियों तक को हिला कर रख दिया। शहर के खैराबाद मोहल्ले का निवासी पूर्व प्रधान पति जाकिर अब्बास का पुत्र छात्र बासित अब्बास (16) 24 सितंबर से बुखार से ग्रस्त था लखनऊ में एक निजी हॉस्पिटल में इलाज के बाद परिवार वाले और उत्तम इलाज के लिए उसे मेदांता हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। यहां एक पखवारे तक उसका इलाज चला। 50 से अधिक यूनिट ब्लड उसे चढ़ाया गया।लेकिन अंत में वो जिंदगी की जंग हार गया।उधर शहर के शास्त्रीनगर चौकी के करीब मोनू गुप्ता के घर कोहराम मचा है।उनकी पत्नी जिला अस्पताल में भर्ती थी जहां आज उन्होंने डेंगू से दम तोड़ दिया।

  • 99 में से 9 पुलिस कर्मियों में फिर पाए गए डेंगू संक्रमण के लक्षण

पुलिस कर्मियों में फिर डेंगू संक्रमण से ग्रसित मिलने से विभाग में हड़कंप मच गया है। चार पुलिस कर्मी पूर्व में ही डेंगू संक्रमण के शिकार होने और गैर जनपद में उनका उपचार चल रहा था। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने कमान सभांलते हुए पुलिस अस्पताल में जांच कैंप की शुरूआत की थी। जांच में अब तक सैकड़ों पुलिस कर्मियों का चेकअप किया गया, मौसमी बुखार या अन्य प्रकार के ज्वर की जांचपरांत में उन्हें दवाएं व परामर्श दिया गया।डिप्टी सीएमओ डाॅ लालजी ने बताया की शुक्रवार को भी लगभग 99पुलिस कर्मियों की जांच की गई जिसमें 9 लोगों में संक्रमण पाए गए है।डॉक्टर ने बताया की पुलिस क्वाटर्स में लगे कूलर व आसपास की जांच की गई, जिसमें कूलर में लार्वा पाए गए जिसे नष्ट कराया गया।