Sunday, August 31, 2025
Light
Dark

Deendayal Antyodaya Yojana: गरीबी को दूर करती है केंद्र सरकार की यह योजना!सुल्तानपुर में आप भी चाहते है इसका लाभ,तो जल्दी सम्पर्क करें…

  • 50 हजार से दस लाख रुपए तक मिलेगा ऋण

सुलतानपुर।दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डीएवाई-एनयूएलएम) के स्वरोजगार के तहत रोजगार और उद्यम स्थापित करने के लिए 50 हजार से दस लाख रुपए तक का ऋण मिलता हैं।जिला परियोजना अधिकारी डूडा सुनीता सिंह ने दीन दयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन स्वरोजगार कार्यक्रम के अन्तर्गत नगर के निवासियों को सूक्ष्म उद्यम शुरू करने के लिए धनराशि रुपए 2 लाख से लेकर 10 लाख ऋण 7% वार्षिक व्याज दर पर बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराने के लिए सूचना जारी किया है।

https://www.instagram.com/reel/Ctk31VSsYXE/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==
  • यह डॉक्यूमेंट् लेकर हो इस तारीख पर हो उपस्थित

आवेदकों का साक्षात्कार 21 जून, 2023 को कलेक्ट्रेट सभागार में 11:30 बजे अपर जिलाधिकारी परियोजना निदेशक डूडा की अध्यक्षता में टास्कफोर्स समिति द्वारा किया जाएगा। उक्त योजना में आवेदन करने वाले आवेदक निर्धारित तिथि व समय पर साक्षात्कार में भाग लेने का कष्ट करें एवम् नये आवेदक योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए 20 जून, 2023 की सायं 05 बजे तक निम्नलिखित अभिलेख यथाः- निवास प्रमाण पत्र (नगर पालिका परिषद क्षेत्र का), आय प्रमाण पत्र (अधिकतम रू 01 लाख तक), जाति प्रमाण पत्र (अनु0 जाति/जनजाति/पिछड़ी जाति), बैंक पासबुक, आधार कार्ड, राशन कार्ड, 02 पासपोर्ट साइज रंगीन फोटोग्राफ, शैक्षिक योग्यता की छायाप्रति के साथ कार्यालय जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा), सुलतानपुर में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।