
Report:-DURGA PRASAD
- लेबर रूम, प्रयोगशाला, एक्स- रे मशीन, ऑक्सीजन प्लांट रूम, महिला प्रसूति कक्ष की साफ सफाई पर दिए सख्त निर्देश
जयसिंहपुर,सुलतानपुर।सीएमओ डॉ डीके त्रिपाठी( CMO D K Tripathi) ने सीएचसी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया।सीएमओ ने सीएचसी का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद अस्पताल में गंदगी देख विफर पड़े और कड़ी फटकार लगाते हुए साफ सफाई दुरुस्त रखने के निर्देश के साथ सीएचसी पर पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जयसिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। सुबह करीब 8:30 बजे जयसिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पहुंचने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जयसिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लेबर रूम, प्रयोगशाला, एक्स- रे मशीन, ऑक्सीजन प्लांट रूम, महिला प्रसूति कक्ष,साफ सफाई ,पंजीकरण कक्ष,कर्मिकों की उपस्थित पंजिका आदि का बारीकी से जायजा लिया ।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अस्पताल परिसर के दवा वितरण कक्ष के बेसिन में गंदगी को देखते हुए मातहतो को साफ सफाई मेंटेन रखने के निर्देश दिए।। इसके साथ ही अस्पताल परिसर में आने वाले मरीजों व तीमारदारों के लिए गर्मी के मौसम में पेयजल की व्यवस्था कराने के निर्देश दिये। अस्पताल आने वाले किसी भी मरीज को बाहर से दवा न लिखने के दिशा निर्देश दिए।करीब एक घंटे तक अस्पताल के निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अस्पताल की सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। इसके साथ ही अस्पताल परिसर में लगे ऑक्सीजन प्लांट के निरीक्षण के समय प्लांट के ऑपरेटर की न मौजूदगी में संबंधित को फटकार लगाई।
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डीके त्रिपाठी से जब वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि जनहित में अस्पताल की व्यवस्था को चाक-चौबंद दुरुस्त बनाए रखने के तहत निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उनके सहयोगी चिकित्सा अधिकारी डॉ.आदित्य दूबे, चिकित्सा अधीक्षक डॉ गिरीश कुमार,डा.दिग्विजय सिंह,डा. सभाराम,डा.खुशबू सिंह आदि कर्मी मौजूद रहे।