
- ब्राम्हण समाज से जुड़े व्यक्ति की मदद में अंतिम सांस तक रहूंगा खड़ा:-पं राजकिशोर
अयोध्या।प्रभु श्री राम की नगरी में सनातन धर्मी ब्राह्मणों की एकता एवं उत्थान के लिए सनातन ब्राम्हण समाज ( Sanatan Bramhan Samaj) ने बीकापुर तहसील के परसुही निवासी राजकिशोर द्विवेदी (Raj kishor Dwivedi) को प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया है।मनोनयन के मौके पर नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जो दायित्व मुझे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सौंपा है उसको मैं पूरी तन्मयता के साथ खड़े होकर ब्राम्हण समाज से जुड़े हर एक अंतिम व्यक्ति की लड़ाई अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा।
श्री द्विवेदी ने कहा कि मुझे पिछले 40 वर्षों में ब्लॉक अध्यक्ष,तहसील अध्यक्ष,जिला मंत्री,प्रदेश मंत्री और अब प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व दिया गया है।मैं ब्राम्हण समाज को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि और ब्राम्हण समाज के खिलाफ हो रहे अन्याय,उत्पीड़न से न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करता रहूंगा।गौरतलब हो कि सनातन ब्राम्हण समाज सम्पूर्ण भारत मे लगभग 1000 शाखाओं के माध्यम से ब्राम्हण समाज को न्याय दिलाने का काम पूरी सक्रियता के साथ कर रहा है।
पिछले 45 वर्षों में चाहे वह कांग्रेस,बसपा,सपा,भाजपा की सरकार हो सभी सरकारों को ब्राम्हण समाज के लोगो ने ही नेतृत्व किया है और सरकार को चलाया है।ब्राम्हण समाज के लोग पद पर न होते हुए भी शासन सत्ता के करीब रहते है और जरूरत पड़ने पर ब्राम्हण आबादी की मदद में खड़े होते है, लेकिन वर्तमान की भाजपा सरकार में ब्राम्हणों की संख्या होने के बावजूद भी उन्हें उत्पीड़न का शिकार होना पड़ रहा है जो कि निंदनीय है सरकार को ब्राम्हणों के हित मे ठोस कदम उठाना अनिवार्य है।