एसडीएम कोर्ट से हो चुका है बंटवारा,फिर भी पीड़िता की जमीन हो रही कब्जा..
सुल्तानपुर(दस्तक भारत न्यूज)।जिले में दबंगों की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है।पुलिस व राजस्व महकमे की इतनी मजबूत सांठगांठ है कि पीड़िता विधवा की जमीन पर जबरन कब्जा हो रहा है।शिकायत के बाद भी न तो राजस्व महकमा न ही पुलिस महकमा कोई रुचि ले रहा है।दबंग असलहों का प्रदर्शन कर अदालती बंटवारे से इतर कब्जा करते चले जा रहे हैं।


मामला कोतवाली नगर के घरहा खुर्द का है।जहां पर भूखंड गाटा संख्या 631,632,633 में सफ़रून निशा स्व मुख्तार अहमद का हिस्सा है।जो विधिक बंटवारे में मिला है।उस पर जबरन शमीम उर्फ पिंटू,शेखू,फैयाज,सलमान और आजाद एक जुट हो असलहों का प्रदर्शन करते हुए धमकी दे कब्जा कर रहे है। यही नहीं सिविल कोर्ट में मुकदमा भी विचाराधीन है।ये जबरन कब्जा अगस्त माह से आज भी चल रहा है।पीड़िता की बेटी सबीना ने जबरन कब्जे की शिकायत डीएम,एसपी,एसडीएम व कोतवाली पुलिस को कई बार कर चुकी है।कोई भी अवैध निर्माण को रोक नहीं रहा है।पीड़िता जब मौके पर रोकने जाती है तो गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते है।जबरन कब्जे की वीडियो भी वायरल है इसके बाद भी जिला व पुलिस प्रशासन जबरन कब्जे की मौन सहमति दिया है।अब पीड़िता सीएम के जनता दरबार में दबंगों व निष्क्रिय अफसरों की शिकायत रजिस्टर्ड डाक के साथ ही मिलकर करेगी।









