Friday, April 11, 2025
Light
Dark

उपभोक्ता फोरम के चेयरमैन का सख्त फरमान:-वारंटी को तत्काल अरेस्ट करे एसपी बाराबंकी…

सुल्तानपुर।जिला उपभोक्ता विवाद आयोग के चेयरमैन ने एक बार फिर एनबीडब्ल्यू वारंट जारी कर ऋणी को अरेस्ट करने का फरमान सुनाया है।इसके पहले कई बार एसपी बाराबंकी को निर्देशित किया गया था।

मामला स्टेट प्रिंटर्स बनाम जाम प्रिंटोग्राफिस से जुड़ा है।जिसमे ऋणी रेहान मुस्तफा पुत्र सुजाआत निवासी बी 882 नगराम हाउस,दयानंद नगर,अली कालोनी,सिविल लाइन के खिलाफ सुल्तानपुर में कंज्यूमर फोरम मो. हारून ने वाद दायर किया था। 31मई 23 को वारंट जारी हुआ।जिसमे लखनऊ,नई दिल्ली तक आयोग का दरवाजा खटखटाया तो स्थगनादेश इस आधार पर हुआ कि एक माह में 25हजार रू मय ब्याज जमा कर अवगत कराए।जिस पर 22 अप्रैल को स्टे खारिज कर दिया गया।25 अप्रैल को एक बार फिर ऋणी रेहान मुस्तफा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी होने से हड़कंप मच गया है।

फिलहाल जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष राम लखन सिंह चंदौल ने एसपी बाराबंकी को कड़ा पत्र लिखा है।जिसमे कहा गया है कि वारंटी रेहान को नियत तारीख 25 मई या उससे पूर्व आयोग में गिरफ्तार कर पेश कराना सुनिश्चित करे।इसे प्राथमिकता में लिया जाय।इस आदेश से हड़कंप मच गया हैं।अब देखना यह होगा कि बाराबंकी पुलिस वारंटी को अरेस्ट करती है या पहले की तरह सेटिंग गेटिंग कर हिरासत में लेने से परहेज करेगी।