एडी अयोध्या के ऑफिस से हुए अटैच
प्रदेश सरकार ने सुलतानपुर के वीर सिंहपुर में स्थित 100 बेड के संयुक्त चिकित्सालय के कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. भास्कर प्रसाद को निलंबित कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित कुमार घोष ने निलंबन आदेश जारी कर दिया है।निलंबन आदेश में स्पष्ट निर्देश हैं कि उन्होंने प्रदेश सरकार के सम्बन्ध में अमर्यादित भाषा एवं आपत्तिजनक टिप्पणी किया। चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को बाहर से दवाएं लिखी जाती रही। ऐसे में उन्हें निलंबित करके एडी अयोध्या ऑफिस से सम्बद्ध किया गया है।
मामले ने तब तूल पकड़ लिया आप पार्टी के लोग बिरसिंहपुर अस्पताल गए थे। वहां उन्होंने डॉक्टरों की अनुपस्थिति और दवाओं की कमी जैसी गड़बड़ियों को लेकर सीएमएस भास्कर से सवाल किए।जब शिकायतकर्ताओं ने सीएमओ और सीएमएस के खिलाफ शिकायत करने और उनके लापता होने के पोस्टर लगाकर पुतला फूंकने की बात कही, तो सीएमएस भास्कर ने कथित तौर पर कहा कि वे सीएमओ और उनका पुतला न फूंकें, बल्कि मुख्यमंत्री और सरकार का पुतला फूंकें। उन पर सार्वजनिक रूप से सरकार और मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने का आरोप है।शिकायत में यह भी कहा गया है कि सीएमएस ने सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ कुछ अपशब्द भी कहे, जो धीमी आवाज में होने के कारण वीडियो में रिकॉर्ड नहीं हो पाए। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। शिकायतकर्ता ने कहा कि इस घटना से उनका और पार्टी कार्यकर्ताओं का मन खिन्न है और क्षेत्र में आम जनता में आक्रोश है।
इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।बता दें कि आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता वंशराज दुबे अस्पताल की अव्यवस्थाओ को लेकर शुक्रवार से अस्पताल में प्रदर्शन कर रहे थे। शनिवार को प्रभारी सीएमएस उनसे वार्ता को पहुंचे थे। जहां उन्होंने कहा कि मेरी व सीएमओ की नहीं सरकार व योगी जी अर्थी निकालो जैसी अमर्यादित टिप्पणी की थी।इसके बाद रविवार को एडी अयोध्या ने अस्पताल पहुंच कर जांच की थी।








