
- सुल्तानपुर में चहक कार्यक्रम में चहक उठे बच्चे
बल्दीराय,सुल्तानपुर।यूपी राज्य बेसिक एजुकेशन डिपार्टमेंट ने ‘चहक’ नामक से कार्यक्रम का आयोजन शुरू हो गया है ‘चहक- चिल्ड्रन हैप्पीनेस इन एंबियंस एंड एक्वायरिंग नॉलेज ‘Chahak – Children’s Happiness in Ambience and Acquiring Knowledge’ में अभिभावक-शिक्षक बैठक करेंगे। इस चहक कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि, इसमें माता-पिता को शिक्षक, स्कूल में बच्चे की गई प्रगति के बारे में बताएंगे। साथ ही स्कूल में सीखें हुनर का प्रदर्शन करेंगे। चहक के तहत उन अभिभावकों पर नजर रखी जाएगी जो लगातार अपने बच्चों की प्रगति के बारे में स्कूल टीचर से जानकारी लेते रहते हैं।

क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय पाण्डेयपुर में चहक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय मे चहक कार्यक्रम के अंतर्गत अभिभावक संगोष्ठी, बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम गतिविधियां तथा पुरस्कार वितरण तथा कक्षा 8 बच्चों की विदाई समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी रोजी सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यालय सरकारी और प्राइवेट के प्रति भ्रम को तोड़ते हुए ऐसी स्थिति में हैं कि प्राईवेट विद्यालय आज हमसे तुलना करने को बाध्य हैं। एआरपी प्रतिभा सिंह द्वारा चहक कार्यक्रम के बारे में अभिभावकों को बताया गया।एआरपी मनोज यादव ने स्कूल रेडीनेस, रामधर यादव ने नामांकन के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया।

- माता-पिता के सामने बच्चों का प्रदर्शन
चहक कार्यक्रम (CHAHAK) का मकसद बच्चे की प्रगति में माता-पिता को शामिल करना है। माता-पिता को छात्रों की उपलब्धियों के बारे में बताया जाएगा। माता-पिता के सामने बच्चों द्वारा भाषा कौशल जैसे कविता पाठ, कहानी, रोल प्ले आदि से संबंधित प्रदर्शन भी होंगे।
खेल शिक्षक रामजीत ने राज्य स्तर पर प्रतिभा बिखेरने वाले बच्चों का परिचय सभी से कराया। शिक्षक अखिलेश वर्मा ने विद्यालय परिवार की तरफ से बीईओ और एआरपी को स्मृति चिह्न और डायरी प्रदान कर धन्यवाद ज्ञापित किया। बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी। कार्यक्रम का संचालन एआरपी शमीम खान द्वारा किया गया। अन्त में इंचार्ज प्रधानाध्यापक रमाकांत यादव द्वारा सभी अभिभावकों और आगंतुकों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर प्राथामिक शिक्षक संघ अध्यक्ष वेद प्रताप सिंह, मंत्री हीरालाल यादव,, शोभनाथ सिंह, रामधर यादव रमेश मिश्रा, मनोज यादव, प्रतिभा सिंह अर्जुन यादव, सुजीत वर्मा, किरन पांडेय निशा यादव, वैभव सिंह उपस्थित रहे ।