Monday, April 7, 2025
Light
Dark

Dastak Ayodhya:- कानून के राज मे चिलबिली चौकी इंचार्ज शशांक शुक्ला की दबंगई, रात के अंधेरे में बिना वर्दी के लाठी डंडों से लैश हो पुश्तैनी जमीन पर कब्जा कराने पहुंचे दरोगा साहब….

  • वृद्ध शिकायत कर्ता व पत्नी को पीटा और चौकी पर बिठाकर करा रहे कब्जा
  • कैमरे में कैद हुई पूरी घटना, आखिर ऐसी मानसिकता के चौकी इंचार्ज पर कब होगी कार्रवाई

अयोध्या।यूपी योगी सरकार के पुलिस अफसर जीरो टॉलरेंस पर काम करने का कितना भी प्रयास कर ले लेकिन इनके मातहत कभी अपनी कार्यशैली में सुधार नही ला सकते है।ऐसा ही एक मामला अयोध्या जिले के कुमारगंज थाना क्षेत्र के चिलबिली चौकी क्षेत्र से आया है।जहाँ के चौकी इंचार्ज मानवता को शर्मसार कर खाकी की मर्यादा भूल अपनी दबंगई पर उतर आए है।चौकी इंचार्ज चिलबिली शशांक शुक्ल की दबंगई इस कदर जारी है कि जबरन पुश्तैनी जमीन पर कब्जा कराने में जुटे हैं।

पूरा मामला अयोध्या जिले के थाना कुमारगंज के चौकी चिलबिली के बेनी का पुरवा गनेशपुर से जुड़ा है।अभी अभी रात में राम तेज तिवारी के पुश्तैनी हिस्से वाले जमीन पर जबरन विपक्षी रामफेर तिवारी, प्रीती ,पिंकी आदि एक राय होकर विपक्षी के सामने पूरब तरफ स्थित जमीन पर विपक्षी गण कब्जा करने लगे।यही नहीं इस जमीन को लेकर विवाद न हो मुकदमा भी चल रहा है।लेकिन दरोगा मोटी रकम लेने व किसी प्रभाव में आकर रात में मिट्टी डलवा कर कब्जा करा रहे है। रामतेज की सूचना पर पहुंचे दरोगा व सिपाही ने विपक्षी को रोकने के बजाय रामतेज व उनकी पत्नी की पिटाई भी की है।एक तरफा कार्यवाही कर पीड़ित रामतेज को साथ लेकर पुलिस चली है,उधर विपक्षी गण को रात भर कब्जा करने की अनुमति दे दी हैं।

  • दरोगा शशांक शुक्ला की मनबढ़ कार्यशैली से क्षेत्र में दहशत का माहौल

तस्वीर में दिख रहे शादी वर्दी में दरोगा शशांक शुक्ल है।कहने को युवा पुलिस दरोगा है लेकिन यह दरोगा जी मोटी रकम वसूलने का इतना खुमार चढ़ा की रात के अंधेरे में पुश्तैनी जमीन जो कि न्यायालय में विचाराधीन है लेकिन दरोगा साहब पुलिस प्रोटोकॉल भूल बिना वर्दी के लाठी डंडे से लैश हो विपक्षी को संरक्षण प्रदान कर जमीन पर कब्जा कराने में जुटे है।यही नही पीड़ित पक्ष के 60 वर्षीय बुजुर्ग के साथ पत्नी से मारपीट भी किया और लाठियां भी बरसाई।उसके बाद चौकी पर बिठाकर कब्जा करा रहे है।

  • दरोगा जी का चौकी क्षेत्र में चलता है अपना राज

दरोगा शशांक शुक्ला अपनी निम्न स्तर की कार्यशैली को लेकर सुर्खियो में रहते है।दरोगा जी जिस चौकी क्षेत्र के तैनात रहते है वहाँ पर वसूली और धनउगाही जगजाहिर होती है।यही नही दारोगा जी को आम जन मानस से पेश आना बिल्कुल ही नही आता है।जनता की शिकायत सुनने की बजाय यह अपशब्दों से ही पेश आते है चाहे वह कितना ही संभ्रांत व्यक्ति क्यों न हो।यही नही सत्ता धारियों के इशारे पर चलकर खूब मोटी रकम वसूलते है।यही नही दस्तक भारत न्यूज इस मामले में दरोगा जी की कार्यशैली को उच्चाधिकारियों के सामने लाने के लिए जल्द ही ग्राउंड जीरो पर जाकर आप सभी को दिखायेगा।

चौकी इंचार्ज की दबंगई का वीडियो वायरल