
- सीडीओ ने रोका एक दिन का वेतन,मांगा स्पष्टीकरण
सुलतानपुर।यूपी में अफसरों व कर्मचारियों की कार्यशैली में सुधार लाने के लिए योगी सरकार कितना भी प्रयास कर ले लेकिन किसी भी कीमत पर आपको सुधार नही दिख सकता है।इसका जीवंत उदाहरण देखने को मिला यूपी के सुल्तानपुर जिले में।जहा के तेजतर्रार सीडीओ व आईएएस अतुल वत्स (Atul Vats IAS) सुबह जब 11ः45 पर जिला पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे तो दफ्तर में सब राम भरोसे चलता नजर आया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत कार्यालय के मेन गेट पर ताला लटकता मिला।वही चौकाने वाली बात तो यह थी कि 03 कर्मचारियों को छोड़कर शेष सभी कर्मचारी ड्यूटी से नदारद रहे।
फिलहाल सीडीओ अतुल वत्स ने नाराजगी जाहिर करते हुए ड्यूटी से गायब कर्मियों का एक दिन का वेतन रोक कर जबाब तलब किया है।
ऐसे में बड़ा प्रश्न है कि जिस दफ्तर समूचे जिले की विकास की रूप रेखा तय की जाती है वहां पर सब भगवान भरोसे कैसे चल रहा है।