
- पहले दिन हिंदी विषय की परीक्षा में 7,632 विद्यार्थी शामिल
सुलतानपुर।सोमवार को सीबीएसई बोर्ड के पहले दिन हिंदी विषय की परीक्षा नौ परीक्षा केंद्रों पर कराई गई।
सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में 7,632 विद्यार्थी शामिल होंगे।सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में 10 वीं कक्षा में 4,206 व 12वीं में 3,426 ने रजिस्ट्रेशन कराया है। सोमवार को सभी नौ केंद्रों पर इंटरमीडिएट के 3,426 विद्यार्थियों के हिंदी विषय की परीक्षा सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं एक अप्रैल तक चलेंगी। प्रतिदिन सिर्फ एक ही पाली में परीक्षा का आयोजन होगा। सीबीएसई बोर्ड के प्रश्नपत्र बैंकों के लॉकर में सुरक्षित रखवाए गए हैं।
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए नौ विद्यालयों को केंद्र बनाया गया है। इसमें स्टेला मारिस कॉन्वेंट स्कूल में 709, सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 1266, महर्षि विद्या मंदिर योगीपुरम् में 590, कमला नेहरू बाल शिक्षण संस्थान लाल डिग्गी में 1499, गोपाल पब्लिक स्कूल ओमनगर में 701, टाइनी टॉट्स पब्लिक स्कूल में 827, त्रिभुवन देवी एकेडमी कादीपुर 627, केंद्रीय विद्यालय अमहट में 758 व एसके प्रेसीडेंसी स्कूल ओदरा में 655 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं।
- हाईस्कूल के बच्चो ने गृहविज्ञान की छोड़ी परीक्षा-
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा जारी है। सोमवार को भी प्रथम पाली में हाईस्कूल की गृह विज्ञान की परीक्षा आयोजित की गई। पंजीकृत कुल 14923 में 790 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा से किनारा कर लिया। जबकि, इंटरमीडिएट के लेखाशास्त्र की परीक्षा में पंजीकृत 654 में 32 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। डीआईओएस एसके सिंह से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन हो नही सकी।अभी तक एक भी नकलची नहीं पकड़ा गया है।