
- सुल्तानपुर बेसिक महकमे के शिक्षक पर बीएसए का एक्शन,हुए सस्पेंड
- आधार कार्ड जबरन बनवाने के लिए आपरेटर से मारपीट व गाली गलौज का मामला।
सुल्तानपुर।बेसिक महकमे के गुरू जी भी निरकुंश हैं। बीईओ की आख्या पर एक शिक्षक को बीएसए ( BSA Deepika Chaturvedi Sultanpur) ने सस्पेंड करते हुए अखंड नगर से अटैच कर दिया है।वही एक सप्ताह में विस्तृत जांच आख्या खंड शिक्षा अधिकारी अखंड नगर को भेजने का निर्देश दिया हैं।
मामला पीपी कमैचा के उच्च प्राथमिक विद्यालय गल हिता से जुड़ा है।यहां पर तैनात शिक्षक राकेश कुमार बिना किसी अधिकारी के अनुमति के आधार आपरेटर नीतीश पांडेय से जबरन आधार कार्ड बनवाने का दबाव बनाए।गाली गलौज करने का आरोप लगा।जिसकी जांच बीईओ पीपी कमैचा राकेश ने किया।आख्या मिलते ही बीएसए दीपिका चतुर्वेदी ने शिक्षक को निलंबित कर अटैच कर दिया है।जिससे बेसिक महकमे में हड़कंप मच गया हैं।
नोट:-यह दस्तक भारत न्यूज की ऑटोमेटेड खबर है इसे दस्तक भारत समाचार पत्र टीम ने संपादित नही किया है