Saturday, August 30, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में विश्व उच्च रक्तचाप (हाइपरटेंशन) दिवस पर निःशुल्क शुगर व बी.पी. परीक्षण शिविर का आयोजन…

  • निःशुल्क शुगर व बी.पी. परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन
  • आशीर्वाद हॉस्पिटल के निदेशक डॉ राजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में 300 लोगो की हुई जांच

सुल्तानपुर। शहर के पर्यावरण पार्क में रोटरी क्लब व आशीर्वाद हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में विश्व उच्च रक्तचाप(हाइपरटेंशन) दिवस के अवसर पर निःशुल्क मधुमेह(शुगर) व उच्च रक्तचाप जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आशीर्वाद हॉस्पिटल, बढैयाबीर के निदेशक डॉक्टर राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि आज विश्व हाइपरटेंशन दिवस के अवसर पर लगभग 350 लोगों का परीक्षण किया गया।

जिसमें लगभग 60 प्रतिशत लोगों को शुगर पाया गया तथा लगभग 30 प्रतिशत लोगों को उच्च रक्तचाप की समस्या पाई गई। रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन संजय केसरवानी ने बताया कि आज के परिवेश में शुगर व उच्च रक्तचाप एक आम बीमारी हो गई है, इससे बचने के लिए लोगों को अपनी दिनचर्या में सुधार करना अति आवश्यक है।

रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन नीरव पांडेय ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन क्लब समय समय पर करता रहता है ताकि आम जनमानस में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाई जा सके। रोटरी क्लब के उप मंडलाध्यक्ष रो. संदीप कुमार ने इस आयोजन हेतु आशीर्वाद हॉस्पिटल व अन्य मेडिकल क्षेत्र से जुड़े लोगों की सराहना की । इस अवसर आशीर्वाद हॉस्पिटल के स्टाफ़ के साथ-साथ पर रोटरी क्लब सुल्तानपुर से डॉ अमित पांडेय, डॉ अभिषेक पांडेय, इंद्रेश पांडेय, गुंजन गर्ग, अजीत अग्रहरि, डॉ रितेश के साथ साथ कई अन्य चिकित्सक व समाजसेवी मौजूद रहे।